Begin typing your search...

Allu Arjun की 'पुष्पा 2: द रूल' से नहीं टकराएगी Vicky Kaushal की 'छावा'?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. अब यह 5 दिसंबर को रिलीज होगी. लेकिन अब विक्की कौशल की 'छावा' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. सोर्स ने शेयर किया कि प्रोड्यूसर रिलीज को पहले से पोस्टपोन की प्लानिंग बना रहे हैं और इसमें देरी नहीं करेंगे.

Allu Arjun की पुष्पा 2: द रूल से नहीं टकराएगी Vicky Kaushal की छावा?
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Nov 2024 6:45 PM

विक्की कौशल की 'छावा' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' के बीच एक बॉक्स ऑफिस टक्कर कथित तौर पर टाल दी गई है. मिडडे के मुताबिक 'छावा' के मेकर्स ने सुकुमार के सीक्वल के साथ बॉक्स-ऑफिस पर टकराव से बचने के लिए रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. विक्की कौशल की छावा के निर्माताओं ने टकराव से बचने के लिए दूसरी तारीख चुनने का फैसला किया है.

'छावा' स्टेकहोल्डर्स, प्रोडक्शन हाउस, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और इसके लीड स्टार विक्की के लिए एक एम्बिशयस प्रोजेक्ट है. एक सोर्स ने कहा, 'जब कोई अन्य फिल्म रिलीज होने वाली न हो तो इसे रिलीज करना समझ में आता है.' एक अन्य सोर्स ने शेयर किया कि प्रोड्यूसर रिलीज को पहले से पोस्टपोन की प्लानिंग बना रहे हैं और इसमें देरी नहीं करेंगे। हालांकि अभी तक ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं हुई है.

बहुत पैसा खर्च किया गया है

हालांकि फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'पुष्पा' में सभी भाषाओं में अच्छा परफॉरमेंस करने की क्षमता है और 'छावा' एक एम्बिशयस प्रोजेक्ट है. उन्होंने शेयर किया, चूंकि दोनों फिल्मों को बनाने में बहुत पैसा खर्च किया गया है, इसलिए टकराव से बिजनेस पर असर पड़ सकता है. बता दें कि फिल्म में विक्की कौशल मराठा योद्धा-राजा छत्रपति संभाजी की भूमिका निभाएंगे. पीरियड सागा का टीज़र जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर लीड रोल में हैं. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित होगी. इसमें अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में हैं.

6 दिसंबर को रिलीज होगी 'पुष्पा 2'

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपलम और संतोष जुवेकर भी प्रमुख किरदारों में हैं. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है. वहीं 'पुष्पा 2' इस की 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है. जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाज़िल लीड रोल में हैं.

अगला लेख