Akshay Kumar वर्सेज Arshad Warsi! कोर्टरूम में हंसी का धमाका लेकर आया Jolly LLB 3 का टीज़र
'जॉली एलएलबी' सीरीज़ की शुरुआत 2013 में हुई थी, जब पहली फिल्म ने एक मजेदार और ईमानदार वकील जॉली मिश्रा की कहानी के जरिए हंसी के साथ-साथ दिल को छू लेने वाला मैसेज दिया. यह फिल्म अपने अनोखे कॉमेडी, अदालती बहस और सोशल मैसेज के लिए सराही गई.
मशहूर कॉमेडी-ड्रामा फ्रैंचाइज़ी जॉली एलएलबी अपनी तीसरी किस्त के साथ वापस लौट आई है, और इस बार दर्शकों को पहले से भी ज्यादा हंसी, मस्ती और अदालती ड्रामा मिलने वाला है. फिल्म का टीज़र रिलीज हो चुका है, जिसे अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया.
टीज़र की झलक में, हम फिर से अदालत के गलियारों में लौटते हैं, जहां जज सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) एक बार फिर दो अलग-अलग और बिल्कुल विपरीत स्वभाव वाले 'जॉली' के बीच फंस जाते हैं. एक तरफ हैं चतुर, तेज-तर्रार और थोड़ा शरारती जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार), जबकि दूसरी ओर हैं चालाक, अनुभवसंपन्न और संसाधनों से भरपूर जॉली त्यागी (अरशद वारसी). अदालत में उनकी मजेदार नोकझोंक, तेज़ जवाबबाज़ी और हास्य से भरी बहसें दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती हैं. इन सबके बीच बेचारे जज त्रिपाठी अपनी शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं, जो खुद एक फनी सीन बन जाता है.
एडवोकेट जॉली हाज़िर हो
इससे पहले, एक हल्के-फुल्के मोशन पोस्टर ने फिल्म की टोन सेट कर दी थी. इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी, दोनों वकील के लुक में, एक ही कोर्टरूम के दरवाज़े से एक साथ अंदर घुसने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे. यह सीन साफ इशारा कर रहा था कि कोर्ट के अंदर जबरदस्त टकराव होने वाला है. मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कलाकारों और मेकर्स ने कैप्शन लिखा था- केस नंबर 1722 की याचिका हुई मंज़ूर! एडवोकेट जॉली और एडवोकेट जॉली हाज़िर हो! #JollyLLB3 का टीज़र कल रिलीज़ होगा!.'
सौरभ शुक्ला की मजेदार वापसी
इस फिल्म में सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपने मशहूर किरदार, जज सुंदरलाल त्रिपाठी, के रूप में नजर आने वाले हैं. फिल्म के हाल ही में आए एक वीडियो में वे अपने पुराने अनुभव याद करते हैं. वे बताते हैं कि उनकी शांत ज़िंदगी को सबसे पहले बिगाड़ा जॉली 1, यानी जगदीश त्यागी (अरशद वारसी), ने. वे मजाक में कहते हैं, "ज़िंदगी फूलों की सेज थी, फिर आया जगदीश त्यागी, जॉली 1। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने वाला, और अंग्रेजी का तो नाम-निशान नहीं. ऐसे आदमी से आप क्या उम्मीद करेंगे जिसे प्रॉसिक्यूशन और प्रोस्टीटूशन का फर्क भी नहीं पता? इसी वजह से मुझे बाईपास सर्जरी करानी पड़ी.' इसके बाद वे 'जॉली 2', यानी जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार), का जिक्र करते हैं और उन्हें एक 'पूरा बदमाश' बता देते हैं, जो जरूरत पड़ने पर किसी की किडनी तक बेच सकता है. वे हंसते हुए कहते हैं, 'मिश्रा नाम की तरह ही यह मीठा जहर निकला, जिससे मेरी पत्नी को दिल का दौरा पड़ गया!.'
सोशल मीडिया पर मस्ती
अक्षय कुमार ने टीज़र को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए सौरभ शुक्ला को मजाकिया अंदाज में छेड़ा. उन्होंने लिखा, 'जनाब, जितनी बार आप गुस्सा होते हैं ना, उतनी बार हमें लगता है कि केस जीतने के चांस बढ़ गए हैं! वैसे आपको जॉली मिश्रा का सदर प्रणाम!" स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले बनी और लेखक-निर्देशक सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित 'जॉली एलएलबी' 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.
'जॉली एलएलबी' सीरीज़ का सफर
'जॉली एलएलबी' सीरीज़ की शुरुआत 2013 में हुई थी, जब पहली फिल्म ने एक मजेदार और ईमानदार वकील जॉली मिश्रा की कहानी के जरिए हंसी के साथ-साथ दिल को छू लेने वाला मैसेज दिया. यह फिल्म अपने अनोखे कॉमेडी, अदालती बहस और सोशल मैसेज के लिए सराही गई. इसके बाद 2017 में आई 'जॉली एलएलबी' 2, जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई, और भी ज्यादा मजेदार व साथ ही गंभीर अदालती ड्रामा लेकर आई. दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों को हंसाया भी और सोचने पर मजबूर भी किया. अब, तीसरी फिल्म में, दर्शक एक बार फिर दो 'जॉली' के बीच के ज़बरदस्त कोर्टरूम ड्रामे का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं- जहां हंसी, तकरार और मजेदार ट्विस्ट का तड़का पहले से भी ज्यादा होगा.





