Begin typing your search...

Mrunal Thakur ने फुल एटीट्यूड में खुद को बताया Bipasha Basu से बेहतर, ट्रोलर्स ने कहा- पहले एक्टिंग सीख लो...

मृणाल ठाकुर ने बिपाशा को उनकी मसल्स के कारण 'मर्दाना' शरीर होने के लिए ताना मारा, हालांकि इस वीडियो के बाद बिपाशा के फैंस मृणाल ने काफी नाराज हो गए है. रेडिट के बॉलीब्लाइंड्सएनगॉसिप जैसे प्लेटफॉर्म पर फिर से सामने आए इस क्लिप को मिक्स्ड रिएक्शन मिला हैं.

Mrunal Thakur ने फुल एटीट्यूड में खुद को बताया Bipasha Basu से बेहतर, ट्रोलर्स ने कहा- पहले एक्टिंग सीख लो...
X
( Image Source:  Instagram : mrunalthakur, bipashabasu )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Aug 2025 11:29 AM

मृणाल ठाकुर जो हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो 'कुमकुम भाग्य' (2014-2016) से की, जिसमें उनकी भूमिका को काफी सराहना मिली. इसके बाद उन्होंने 'लव सोनिया' (2018), 'सुपर 30' (2019), 'बाटला हाउस' (2019), 'धमाका' (2021), और 'सीता रामम' (2022) जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. उनकी हालिया फिल्म 'सन ऑफ सरदार' 2 थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में 'डकैत: अ लव स्टोरी', 'हाय जवानी तोह इश्क होना है', और 'पूजा मेरी जान' शामिल हैं. हाल ही में, मृणाल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर को-एक्टर अर्जित तनेजा के साथ मजाक में बिपाशा बसु के बारे में ऐसी टिप्पणी कर दी है जिसके बाद से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है.

टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में मृणाल ठाकुर के समय का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप हाल ही में वायरल हुआ है, जिससे विवाद छिड़ गया है. वीडियो में, मृणाल अपने को-एक्टर अर्जित तनेजा के साथ मस्ती-मज़ाक करती नज़र आ रही हैं. बातचीत के दौरान, अर्जित मज़ाक में उन्हें हेडस्टैंड और पुश-अप्स करने की चुनौती देते हैं, जिस पर मृणाल मज़ाक में कहती हैं कि उन्हें ज़रूर किसी वेल-बिल्ट महिला से शादी करनी चाहिए. फिर वह सुझाव देती हैं कि वह बिपाशा बसु से शादी कर सकते हैं, और कहती हैं, 'सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं....ठीक है!.'

मृणाल को बताया टॉक्सिक और इनसिक्योर

कुछ सूत्रों का यह भी दावा है कि उन्होंने बिपाशा को उनकी मसल्स के कारण 'मर्दाना' शरीर होने के लिए ताना मारा, हालांकि इस वीडियो के बाद बिपाशा के फैंस मृणाल ने काफी नाराज हो गए है. रेडिट के बॉलीब्लाइंड्सएनगॉसिप जैसे प्लेटफॉर्म पर फिर से सामने आए इस क्लिप को मिक्स्ड रिएक्शन मिला हैं. कुछ नेटिज़न्स ने मृणाल की आलोचना करते हुए उनकी टिप्पणियों को टॉक्सिक और इनसिक्योर करार दिया. एक यूज़र ने लिखा, 'बिपाशा बेहद खूबसूरत, लंबी और कॉंफिडेंट हैं, लेकिन कुछ महिलाएं उनके सांवलेपन की वजह से चिढ़ जाती हैं,' कुछ लोगों ने बिपाशा के इस पर्सनालिटी का बचाव किया और उनकी पॉपुलैरिटी और जोड़ी ब्रेकर्स के वायरल गाने 'बिपाशा बिपाशा' का हवाला दिया.

बुरी तरह से ट्रोल हुई एक्ट्रेस

एक यूजर ने कहा, 'बिपाशा मृणाल से 1000000000 गुना बेहतर हैं.' दूसरे ने कहा, 'और फिर वह बॉडीशेमिंग के बारे में रोती है!?.' एक अन्य ने कहा, 'महिलाएं कब तुलना करना और एक-दूसरे को नीचा दिखाना छोड़ देंगी, सिर्फ खुद को सुंदर समझने के लिए?.' वहीं एक ने कहा, 'वो बिपाशा के बारे में बहुत घटिया बातें कर रही है...बिपाशा के एक्सप्रेशन उससे बेहतर हैं.' बिपाशा के आधे फैंस ने मृणाल की एक्टिंग तक पर निशाना साध दिया और कहा- पहले आप एक्टिंग सीख आइए क्योंकि बिपाशा आपसे लाख गुना अच्छी एक्टिंग करती है.' बता दें कि बिपाशा के लिए मृणाल से ऐसा सुनकर उनके फैंस बेहद नाखुश हैं.'

bollywood
अगला लेख