रॉयल खानदान की शहजादी, करोड़ों की मालकिन, फिर भी सादगी की मिसाल हैं पटौदी की शहजादी सारा; जानें कितनी है नेटवर्थ
पटौदी खानदान में जन्मी सारा अली खान करोड़ों की मालकिन होते हुए भी सादगी और डाउन टू अर्थ नेचर के लिए जानी जाती हैं. 55 करोड़ की नेटवर्थ, लग्जरी कार्स और फिल्मों में दमदार एक्टिंग के बावजूद उनका दिल आम जिंदगी में बसता है. जानिए उनके करियर, पर्सनल लाइफ और ग्लैमरस लेकिन रियल अंदाज़ की पूरी कहानी.
सारा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. वह पटौदी खानदान की पोती और सैफ अली खान व अमृता सिंह की बेटी हैं. उनके नाना मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे और मां अमृता सिंह 80 और 90 के दशक की टॉप हीरोइन. ऐसे बैकग्राउंड में पैदा होना अपने आप में एक खास पहचान देता है, लेकिन सारा का सफर सिर्फ खानदान के नाम पर नहीं टिका. उन्होंने मेहनत, पढ़ाई और अपनी पर्सनैलिटी से इंडस्ट्री में खुद को अलग साबित किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान की कुल संपत्ति लगभग 55 करोड़ रुपये है. वह ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों और इवेंट अपीयरेंस से मोटी कमाई करती हैं. इसके अलावा, सारा के पास कई लग्जरी कार्स हैं, जिनमें Mercedes-Benz G-Class, Jeep Compass और Honda CR-V शामिल हैं. उनके पास मुंबई में एक शानदार अपार्टमेंट भी है. बावजूद इसके, वह महंगे डिजाइनर कपड़ों के बजाय अक्सर सिंपल कुर्ता-पायजामा में नजर आती हैं. दोस्तों के साथ लोकल रेस्टोरेंट में बैठना, ऑटो से ट्रैवल करना- ये सब उनकी सादगी को साबित करता है.
फिल्मी सफर- डेब्यू से अब तक
सारा ने 2018 में केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनकी जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जम गई. इसके बाद सिंबा में रणवीर सिंह के साथ उनकी एक्टिंग ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. फिर आईं लव आजकल, कुली नं. 1, अतरंगी रे और हाल ही में मेट्रो इन दिनों. यह फिल्म भले ही मिक्स रिस्पॉन्स लाई, लेकिन सारा की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक ऐसी एक्ट्रेस की है जो कैजुअल, कूल और रियल है.
पर्सनल लाइफ और चर्चाओं का अड्डा
सारा अली खान की पर्सनल लाइफ अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती है. कभी कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग की खबरें, तो कभी किसी मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. हाल ही में गुरुद्वारे से उनकी एक फोटो चर्चा में रही, जिसमें उनके साथ अर्जुन प्रताप बाजवा नजर आए. सोशल मीडिया पर अटकलें लगीं कि वह दोनों रिलेशनशिप में हैं, हालांकि अब तक दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ग्लैमर, ट्रैवल और सोशल मीडिया क्वीन
सारा अपने ट्रैवल व्लॉग्स, इंस्टाग्राम पोस्ट और मजेदार रील्स के लिए भी जानी जाती हैं. वह अकसर अपनी मां अमृता सिंह के साथ छुट्टियां मनाती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर उनका अंदाज़ एकदम कूल-गर्ल जैसा है- कभी बिना मेकअप वाली फोटो, तो कभी भारी-भरकम लहंगे में रेड कार्पेट वॉक. यह कॉन्ट्रास्ट ही फैंस को उनके और करीब खींचता है.





