BB 19 Family Weekend में होगी Akansha Chamola की एंट्री, फरहाना-अमाल को देगीं मुंहतोड़ जवाब
इस हफ्ते की सबसे ज्यादा चर्चा और इंतजार की जाने वाली एंट्री है एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चामोला की. गौरव इस सीजन में सबसे मजबूत और पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक बनकर उभरे हैं. घर के अंदर वे बार-बार अपनी पत्नी आकांक्षा के बारे में बात करते रहते हैं.
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) अब अपने सबसे ज्यादा इमोशनल और दिल छू लेने वाले समय में पहुंच चुका है. शो का फिनाले बहुत करीब आ गया है, और इसी वजह से दर्शक बहुत एक्साइटेड हैं. फिनाले से ठीक पहले, शो में फैमिली वीक शुरू होने वाला है. यह वह खास हिस्सा होता है जहां घरवाले अपने परिवार के सदस्यों से मिलते हैं. यहां पर बहुत सारे प्यारे पुनर्मिलन होते हैं, कभी-कभी अनजाने में झगड़े भी हो जाते हैं, और कंटेस्टेंट के दिल में बड़े-बड़े बदलाव आते हैं.
कंटेस्टेंट कई हफ्तों से अपने परिवार से दूर रहते हैं. ऐसे में जब उनके अपने लोग घर में आते हैं, तो वे नई ताकत और प्रेरणा पाते हैं. कभी-कभी मुश्किल हालातों का सामना भी करना पड़ता है. जैसे ही परिवार के सदस्य घर के अंदर कदम रखना शुरू करते हैं, तो घर का माहौल पूरी तरह बदल जाता है. महिलाएं भी पहले से ही अलग-अलग तरीके से व्यवहार करने लगती हैं. इससे शो में आने वाले जरुरी और यादगार पलों के लिए एक मजबूत आधार तैयार हो जाता है.
फैमिली वीक में आएंगी आकांक्षा चामोला
इस हफ्ते की सबसे ज्यादा चर्चा और इंतजार की जाने वाली एंट्री है एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चामोला की. गौरव इस सीजन में सबसे मजबूत और पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक बनकर उभरे हैं. घर के अंदर वे बार-बार अपनी पत्नी आकांक्षा के बारे में बात करते रहते हैं. उनकी हर बात से साफ पता चलता है कि आकांक्षा उनके लिए कितनी खास हैं. इसलिए दर्शक बहुत बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे थे जब आकांक्षा घर में आएंगी. मीडिया की खबरों के अनुसार, आकांक्षा फैमिली वीक के दौरान गौरव से मिलने घर में आएंगी. इससे फिनाले के बहुत करीब पहुंच चुके गौरव को इमोशनली रूप से बहुत मजबूती मिलेगी. गौरव ने कई बार शो में बताया है कि उन्हें आकांक्षा की बहुत याद आती है. उनकी सलाह और राय उनके लिए हमेशा मायने रखती है. ऐसे में आकांक्षा का घर में आना और खास साबित होगा.
आकांक्षा का रिएक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आकांक्षा की एंट्री सिर्फ इमोशनल ही नहीं, बल्कि बहुत दमदार भी थी. कहा जा रहा है कि उन्होंने घर में 'धमाकेदार तरीके से' एंटर किया. इसके साथ ही उन्होंने गौरव के बारे में पहले की गई कुछ टिप्पणियों का भी सीधा जवाब दिया. ये टिप्पणियां कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और अमाल मलिक ने की थी. इन बातों ने घरवालों और दर्शकों के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी थी. आकांक्षा ने अपनी एंट्री के दौरान इन दोनों को सीधे संबोधित करते हुए अपनी बात रखी.





