Parineeta के लिए पहली पसंद थी Aishwarya Rai, 75 ऑडिशन देने के बाद Vidya Balan को मिला था लीड रोल
म्यूजिशियन शांतनु मोइत्रा ने बताया कि विद्या को यह रोल पाने के लिए बेहद लंबा और कठिन सफ़र तय करना पड़ा. उन्होंने करीब 75 बार ऑडिशन दिया और हर बार रिजेक्ट हो गईं. सोचिए, यह इंसान के कॉन्फिडेंस पर कितना असर डालता होगा, फिर भी विद्या ने हार नहीं मानी.
शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 के मशहूर बंगाली नॉवेल पर बनी शानदार फिल्म 'परिणीता' एक बार फिर सिनेमाघरों में वापसी कर रही है. यह मौका है फिल्म की 20वीं एनिवर्सरी का, और इसके साथ ही विद्या बालन की डेब्यू फिल्म को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था. इसमें विद्या बालन के साथ संजय दत्त और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म का म्यूजिक शांतनु मोइत्रा ने दिया था, जो आज भी लोगों के दिलों में बसता है. रिलीज़ के समय 'परिणीता' को न सिर्फ़ दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा.
निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के लिए शुरुआत में ऐश्वर्या राय का नाम सोचा गया था. उनका मानना था कि कहानी में नायिका ऐसी होनी चाहिए जिससे दो पुरुष प्रेम करें, इसलिए उसका व्यक्तित्व और औरा बड़ा होना जरूरी है. लेकिन जब निर्देशक प्रदीप सरकार ने विद्या बालन का ऑडिशन देखा, तो उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा को विद्या को ही चुनने के लिए मना लिया. चोपड़ा ने याद किया, 'मैंने सोचा, चलो देखते हैं कि विद्या क्या कर सकती हैं... और विद्या ने तुरंत हामी भर दी.'
75 ऑडिशन और हिम्मत की जीत
म्यूजिशियन शांतनु मोइत्रा ने बताया कि विद्या को यह रोल पाने के लिए बेहद लंबा और कठिन सफ़र तय करना पड़ा. उन्होंने करीब 75 बार ऑडिशन दिया और हर बार रिजेक्ट हो गईं. सोचिए, यह इंसान के कॉन्फिडेंस पर कितना असर डालता होगा, फिर भी विद्या ने हार नहीं मानी. आखिरी ऑडिशन से पहले उन्होंने खुद को मोटिवेट करने के लिए ब्रायन एडम्स के एक कॉन्सर्ट में शिरकत की. उसी के बाद उन्हें आखिरी बार टेस्ट के लिए बुलाया गया और यही वह पल था जब उन्हें 'परिणीता' का लीड रोल ऐश्वर्या के बजाए विद्या को मिल गया.
ऐसे चुना गया रेखा को
फिल्म में एक खास सीन के लिए निर्देशक प्रदीप सरकार को एक नाइट क्लब सिंगर की जरूरत थी. उन्होंने पहले कई सितारों से संपर्क किया, लेकिन फिर उन्हें लगा कि इस रोल के लिए कोई क्लासिक दिवा ही सही रहेगी और रेखा से बेहतर कौन हो सकता है. विधु विनोद चोपड़ा ने रेखा से बात की और फिर उनसे मिलने गए. उन्होंने बताया, 'रेखा जी अपनी स्टाइलिंग, हेयरस्टाइल, मेकअप और यहां तक कि फोटोग्राफी भी खुद करती हैं. उन्होंने गाने को लेकर भी कई शानदार सुझाव दिए उनके साथ काम करना वाकई अद्भुत अनुभव था.
विद्या के दिल का है हिस्सा
विद्या बालन के लिए 'परिणीता' सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके दिल का टुकड़ा है. उन्होंने हाल ही में कहा, 'फिल्म का हर फ्रेम मेरे दिल का हिस्सा है. मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं प्रदीप दा और मिस्टर चोपड़ा की हमेशा आभारी रहूंगी.' विद्या को उम्मीद है कि इस फिल्म का पुराना, मासूम-सा रोमांस और कहानी का अनोखा अंदाज़, आज की नई जनरेशन को भी उतना ही इंस्पायर्ड करेगा, जितना उस समय किया था.





