पहलगाम आतंकी हमले के बाद Salman Khan ने पोस्टपोन किया UK शो, कहा- दुख की घड़ी में रुकना ही सही है
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश हिला हुआ है, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारें भी शामिल हैं. अब सलमान खान ने अपना एक यूके इवेंट पोस्टपोन करते हुए कहा है कि दुख की घड़ी में रुकना ही सही है. उनके इस फैसले से ऑर्गनाइजर्स भी सहमत हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, ने देश भर में गहरा शोक और आक्रोश फैला दिया है. इस दुखद घटना का असर अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी दिखाई देने लगा है. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अपने यूके टूर 'द बॉलीवुड बिग वन शो' को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है, जो मई में मैनचेस्टर और लंदन में होने वाला था.
सोमवार को सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान शेयर करते हुए कहा, 'कश्मीर में हाल की दुखद घटनाओं को देखते हुए, हमने शो को पोस्टपोन करने का कठिन लेकिन सही फैसला लिया है. दुख की इस घड़ी में रुकना ही सबसे सही तरीका है.' बता दें कि 'द बॉलीवुड बिग वन शो' में सलमान खान के साथ सारा अली खान, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और सुनील ग्रोवर जैसे कई बड़े सितारे परफॉर्मन्स देने वाले थे.
अभी यह करना ठीक नहीं होगा
ऑर्गनाइजरों ने भी इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि हालात को देखते हुए, कलाकारों, क्रू, दर्शकों और पार्टनर्स की सुरक्षा को प्रायर्टी दी गई है. उन्होंने बताया कि इस हाई-प्रोफाइल इवेंट को मौजूदा माहौल में ऑर्गनाइज करना ठीक नहीं होगा. टिकट होल्डर्स को उनके पैसे उनके खरीद सोर्स से रिफंड किए जाएंगे.
सलमान ने की थी निंदा
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सलमान खान ने पहले भी सोशल मीडिया पर गहरी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने X हैंडल पर लिखा था, 'पृथ्वी पर स्वर्ग कश्मीर, नर्क में बदल रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. एक भी निर्दोष की हत्या, पूरी कायनात की हत्या के बराबर है.' सलमान खान के अलावा शाहरुख खान, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, अक्षय कुमार, मोहनलाल, चिरंजीवी और पवन कल्याण जैसे कई सितारों ने भी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन इलाके में दोपहर लगभग 3 बजे अज्ञात आतंकियों ने छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया.