Begin typing your search...

साउथ इंडियन रिचुअल के बाद क्रिस्चियन रीति-रिवाज से की Keerthy Suresh ने शादी, जानिए कौन है उनके पति Antony Thattil

12 दिसंबर को कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन एंटनी थाटिल संग शादी के बंधन में बंधे। पहले उन्होंने साउथ इंडियन स्टाइल में शादी की अब उन्होंने तीन दिन बाद ईसाई रीति-रिवाज से शादी की.

साउथ इंडियन रिचुअल के बाद क्रिस्चियन रीति-रिवाज से की Keerthy Suresh ने शादी, जानिए कौन है उनके पति Antony Thattil
X
( Image Source:  Instagram : keerthysureshofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Dec 2024 3:47 PM

नेशनल अवार्ड विनर कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को गोवा में ट्रडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से शादी की. अब तीन दिन बाद इस कपल ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. कीर्ति सुरेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कपल वाइट ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं.

हालांकि इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कोई कैप्शन ने लिखा है, बल्कि उन्होंने #ForTheLoveOfNyke लिखा. पहली तस्वीर में कपल लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एंटनी कार में बैठे डांस कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर में दोनों शादी की कसमें ले रहे हैं. अब एक बार उन्हें शादी की बधाई मिल रही है. 27 नवंबर को एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल के साथ अपनी पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, '15 साल और गिनती हमेशा से होती रही है..एंटोएनवाई एक्स कीर्ति (इयिक).'

मीडिया से दूर रहते हैं एंटनी थाटिल

इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटनी एक बिजनेसमैन हैं जो दुबई और अपने होमटाउन कोच्चि, केरल से काम करते हैं. हालांकि एंटनी थैटिल अपनी जिंदगी को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं. उनके रिश्ते की बात करें तो कीर्ति और एंटनी करीब 15 साल से डेटिंग कर रहे हैं. उनकी मुलाकात तब हुई जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थी और एंटनी ग्रेजुएशन कर रहे थे. इतने लंबे रिश्ते के बावजूद, इस कपल ने कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर नहीं कीं, न ही उन्होंने कभी एक साथ पब्लिक अपीयरेंस दर्ज की.

इन फिल्मों में आईं नजर

कीर्ति ने 2000 में मलयालम फिल्म 'पायलट्स' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की और बाद में 2013 में उन्होंने मलयालम फिल्म 'गीतांजलि' में लीड रोल से डेब्यू किया. हालांकि उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. कीर्ति सुरेश ने 'महानती' में अपनी भूमिका के लिएबेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी में नेशनल फिल्म अवार्ड जीता था. एक्ट्रेस को 'भानुमती और रामकृष्ण', 'रजनी मुरुगन', सरकार और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख