Reena और Kiran के बाद Aamir Khan को 60 की उम्र में मिली Gauri, खुलेआम कराया गर्लफ्रेंड का इंट्रो
बॉलीवुड स्टार आमिर खान को उनके जीवन एक बार फिर प्यार मिल गया है. ऐसा हम नहीं खुद एक्टर कह रहे हैं. जिनकी लाइफ एक ऐसी महिला की एंट्री हुई है जिसे वह 25 साल से जान रहे थे और अब मीडिया में उसका इंट्रोडक्शन दिया है. जिससे उनके फैंस हैरान रह गए हैं. आमिर ने कहा है कि वह उनके साथ 18 महीने साथ है.
आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने बर्थडे के प्री-सेलिब्रेशन पर एक धमाकेदार शुरुआत की. एक्टर ने गुरुवार को मुंबई के एक होटल में पैपराजी से इनफॉर्मल मीटिंग और गपशप करने और अपने लाइफ और करियर के बारे में बात करने के बाद, एक्टर ने अपनी 'पार्टनर' यानी गर्लफ्रेंड गौरी से इंट्रो कराया. आमिर और गौरी ने साथ बैठकर मीडिया से बातचीत की और अपने साथ बिताए अपने सफ़र के बारे में बात की.
दोनों की मुलाक़ात 25 साल पहले हुई थी और दोनों के बीच कॉन्टैक्ट टूट गया था, लेकिन कुछ साल पहले वे फिर से जुड़ गए. आमिर ने कहा कि वे पिछले 18 महीनों से साथ हैं और उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'देखो, तुम लोगों को पता नहीं लगने दिया न मैंने.' लगान स्टार ने कहा कि उन्होंने गौरी को शोबिज की 'पागल दुनिया' के लिए तैयार करने की कोशिश की है और यहां तक कि अपनी 'पर्सनली मेंटल पीस के लिए उनके लिए प्राइवेट सिक्युरिटी भी रखी है.
कौन हैं गौरी
गौरी बेंगलुरु में रहती थीं और पहले भी उनकी शादी हो चुकी है। उनका एक छह साल का बेटा है. आमिर ने कहा कि उनके बच्चे और परिवार गौरी से मिल चुके हैं और बेहद खुश हैं. विदाई नोट के तौर पर उन्होंने 2001 की अपनी हिट लगान का जिक्र करते हुए कहा, 'भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई.' पिछले महीने से ही आमिर के गौरी नाम की महिला के साथ डेटिंग करने की खबरें और रेडिट पोस्ट चल रही थी.
60 साल के होने वाले हैं आमिर
आमिर ने पहले रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा है. इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की और उनसे उनका बेटा आज़ाद है. कुछ साल पहले वे अलग हो गए लेकिन अब भी अच्छे दोस्त हैं और पिछले साल उन्होंने उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को प्रोड्यूस किया था. आमिर शुक्रवार को 60 साल के हो गए और उन्होंने मीडिया से मिलकर जश्न मनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें सही स्क्रिप्ट मिलेगी तो वे शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिर से काम करेंगे.





