Begin typing your search...

राजेश पुरी को इवेंट के बहाने बुलाकर किया किडनैप, जानें किस तरह एक्टर ने किडनैपर्स को दिया चकमा

एक्टर्स को अक्सर फिरौती के कॉल आते हैं, लेकिन हाल ही में टीवी के जाने माने एक्टर राजेश पुरी ने बताया कि दिल्ली में उन्हें इवेंट के जरिए किडनैप किया गया था।

राजेश पुरी को इवेंट के बहाने बुलाकर किया किडनैप, जानें किस तरह  एक्टर ने किडनैपर्स को दिया चकमा
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 12 Sept 2024 7:05 PM IST

सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर राजेश पुरी को आपने 'जाने भी दो यारो' और 'साथ निभाना साथिया' जैसे सीरियल्स में देखा होगा. हाल ही में हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में राजेश पुरी ने दिल्ली से अपने किडनैप होने की कहानी के बारे में बताया। उन्हें दिल्ली में एक इवेंट के जरिए बुलाकार ठगने की कोशिश की जा रही थी। चलिए जानते हैं वह किडनैपिंग से कैसे बचें।

इवेंट के जरिए बुलाया दिल्ली

एक्टर राजेश पुरी ने बताया कि इवेंट के लिए उन्हें 35,000 रुपये एडवांस में दिए गए थे और उनकी फ्लाइट टिकट भी बुक हो गई थी। यही नहीं,उनके साथ इवेंट से जुड़ी फोटोज़ और वीडियोज भी शेयर की गई थीं. इन सब के बावजूद भी उनके बार-बार कहने पर भी उन्हें इवेंट टीम से ऑफिशियल इनविटेशन नहीं दिया गया।

दिल्ली से ले जाया गया मेरठ

राकेश पुरी ने बताया कि उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों ने रिसीव कर कार में बिठाया। 'नई कार पर कोई लाइसेंस प्लेट नहीं थी और ड्राइवर ने मास्क पहना हुआ था, जिससे मुझे शक हुआ। 'इसके बाद वे मेरठ की ओर बढ़ने लगे और जब मैंने कारण पूछा, तो उन्होंने सही तरीके से जवाब नहीं दिए। तभी मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। मैंने उन्हें डराने के लिए दिल्ली में अपने कनेक्शन्स के बारे में बताया। इसके बाद जब हम मेरठ से 12 किलोमीटर दूर थे, तो उन्होंने मुझे एक ढाबे पर खाने का ऑफर दिया। जब मैं परेशान होने लगा, तब मुझे किडनैपर्स ने बताया कि मेरा अपहरण कर लिया गया है।

ऐसे दिया किडनैपर्स को चकमा

किडनैपिंग से बचने के लिए मैंने उन्हें अपने दिल्ली के कनेक्शन के बारे में भरोसा दिलाया, जिससे वह लोग डर गए थे. अपहरण के कुछ घंटों के बाद, उन्होंने मुझे सीमा पर बॉर्डर पर छोड़ दिया, जहां मैंने अपने साले को मुझे लेने के फोन किया। इसके साथ ही, एक्टर ने बताया कि रात में उन्हें किडनैपर्स से कॉल भी आया था। एक्टर ने बताया अपहरणकर्ताओं ने उनसे 1-2 करोड़ की फिरौती लेने का प्लान बनाया था।


अगला लेख