इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर पर चिम्पांजी ने किया था अटैक, अजय देवगन ने बचाई थी एक्टर की जान
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आमिर एक बेहतरीन एक्टर हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इनमें लगान से लेकर पीके शामिल है. वहीं, हाल ही में आमिर ने अपनी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन पर एक चिम्पांजी ने अटैक किया था.

हाल ही में आमिर खान और अजय देवगन अपकमिंग फिल्म तेरा यार हूं मैं के स्पेशल मुहूर्त पर स्पेशल गेस्ट थे. दोनों एक्टर फिल्म मेकर इंद्र कुमार के लिए प्यार जताने के लिए मौजूद थे. इंद्र कुमार के बेटे के बेटे अमन इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' में परेश रावल और आकांक्षा शर्मा भी हैं. आमिर और अजय ने इंद्र कुमार की 1997 की कॉमेडी फिल्म इश्क में काम किया था. इस फिल्म में काजोल और जूही चावला भी थीं.
इस दौरान अजय ने कहा कि अब समय आ गया है कि वे एक और इश्क फिल्म में काम करे. इस पर आमिर ने कहा हम कम मिलते हैं, लेकिन जब भी मिलते हैं तो मुझे अजय से बहुत प्यार मिलता है. उन्होंने अजय को इश्क की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना के बारे में याद दिलाया.
चिम्पांजी ने किया था आमिर पर अटैक
आमिर ने कहा कि इश्क के एक सीव की शूटिंग के दौरान एक चिम्पांजी ने मुझ पर हमला कर दिया था. इस पर अजय ने कहा कि आमिर ने ही चिम्पांजी को उकसाया था, क्योंकि वह चिम्पांजी पर पानी छिड़क रहा था और फिर 'बचाओ बचाओ' चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगा. आमिर ने तुरंत बताया कि इस घटना के दौरान अजय के एक्शन स्किल्स काम आए. अजय ने मुझे मुझे चलती कार से बाहर खींचकर बचाया.
अजय-आमिर का वर्क प्रोफाइल
हाल ही अजय देवगन रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. साल 2024 में अजय ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इनमें मैदान, शैतान और ओरों में कहां दम था शामिल है. इसके अलावा, अजय के पास दो प्रोजेक्टस हैं. इनमें दे दे प्यार दे 2 और रेड 2 शामिल है. वहीं, आमिर सितारे जमीन पर फिल्म का हिस्सा हैं.
इसके अलावा, इस साल आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई थी. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इतना ही नहीं, लापता लेडीज को ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया है. साथ ही, जापान में भी यह रिलीज हुई है. इससे साफ पता चलता है कि फिल्म कितनी जबरदस्त है.