सच में बाप थोड़ी हूं... Aamir Khan ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में Fatima Sana Shaikh कास्टिंग पर किया खुलासा
Aamir Khan: आमिर ने एक इंटरव्यू में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने पर बात की. उन्होंने बताया कि इसके फ्लॉप होने के पीछे कई वजह थी, जिसमें कास्टिंग और स्क्रिप्ट में बार-बार बदलाव करना सबसे अहम माना गया. निर्माताओं ने लीड रोल के लिए फातिमा को चुना. दंगल में वह मेरी बेटी का रोल कर रही थीं.

Aamir Khan On Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी सितारे जमीन फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. आमिर अपनी फिल्मों के लिए स्टार की कास्टिंग को लेकर भी जाने जाते हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने पर बात की.
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में आमिर खान से बताया कि इस फिल्म के लिए कई टॉप एक्ट्रेस को ऑफर दिया गया था, लेकिन सभी ने रिजेक्ट कर दिया. फिर दंगल में उनकी बेटी का रोल निभा चुकीं फातिमा सना शेख ने हां की. चैलेंज भी था क्योंकि दंगल में आमिर फातिमा के पिता बने थे और अब प्रेमी. इस पर एक्टर ने ऐसा जबाव दिया है जो वायरल हो रहा है.
फातिमा की कास्टिंग पर क्या बोले आमिर?
आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म 220 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. लेकिन कुछ दिनों पर ये पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. आमिर ने बताया कि इसके फ्लॉप होने के पीछे कई वजह थी, जिसमें कास्टिंग और स्क्रिप्ट में बार-बार बदलाव करना सबसे अहम माना गया. एक्टर ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर समेत कई टॉप अभिनेत्रियों इसे करने से मना कर गईं. फिर फातिमा राजी हुई.
असली में बाप थोड़ी हूं-आमिर
आमिर ने कहा, सारी एक्ट्रेस के मना करने के बाद निर्माताओं ने लीड रोल के लिए फातिमा को चुना. उन्होंने टेस्ट दिया था, जो कि अच्छा था. लेकिन दंगल में वह मेरी बेटी का रोल कर रही थीं. इसलिए फैसला लिया कि हम आपके और उनके बीच रोमांटिक ट्रैक नहीं करेंगे. दर्शक इसे स्वीकार नहीं करेंगे.
आमिर ने आगे कहा कि मैं इन सब बातों को नहीं मानता. मैं असली में फातिमा का पिता थोड़ी हूं और ही उसका असल में बॉयफ्रेंड हूं. हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई... दर्शक इतने बेवकूफ नहीं है कि वे सोचेंगे कि वह असल में उसका पिता है.
पहले पता था फ्लॉप होगी फिल्म
एक्टर ने बताया कि मैंने फिल्म को देखते ही बता दिया था कि ये एक दिन भी नहीं चलेगी. क्योंकि स्क्रिप्ट में लगातार बदलाव किया गया. आमिर ने कहा, जब मैंने फिल्म देखी तो हैरान था. क्योंकि यह सच में बेकार लगी. हालांकि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को अच्छा बताया था. हमारी कई महीनों तक इस पर बहस हुई.