Begin typing your search...

बेहद रोमांटिक हैं Aamir Khan, प्रूफ के लिए कहा; मेरी दोनों बीवियों से पूछ सकते हैं

आमिर खान आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. हालांकि, जनता को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. आमिर आरएस प्रसन्ना की सीतारे जमीन पर फिल्म का हिस्सा हैं. यह उनकी 2007 की बेहतरीन फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है.

बेहद रोमांटिक हैं Aamir Khan, प्रूफ के लिए कहा; मेरी दोनों बीवियों से पूछ सकते हैं
X
( Image Source:  Instagram/lostladiesfilm )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Jan 2025 1:54 PM IST

जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वह खुशी कपूर संग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयापा से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. अपने बेटे की फिल्म को लेकर आमिर खान काफी एक्साइटेड हैं. जहां हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर ने इस बात का कबूल किया कि वह बेहद रोमांटिक हैं. इतना ही नहीं, आमिर ने इस बात का प्रूफ भी दिया.

आमिर ने कहा "असल में मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं. मां कसम मैं बहुत रोमांटिक हूं. बहुत मजेदार लगता है, बोलते हुए पर आप ये बात मेरी दोनों बीवियों से पूछ सकते हैं . मैं सच बोल रहा हूं क्योंकि मैं उस टाइप का हूं.

आमिर की लव लाइफ

आमिर खान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही पहली शादी कर ली थी. उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी रचाई. इसके दो साल बाद 1988 में उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज हुई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे जुनैद खान और इरा खान हैं. शादी के करीब 16 साल बाद 2002 में आमिर रीना से अलग हो गए.

किरण राव की एंट्री

इसके बाद उन्होंने किरण राव को डेट करना शुरू किया. किरण आमिर के प्रोडक्शन डेब्यू आशुतोष गोवारिकर की 2001 की कल्ट पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा लगान के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2005 में शादी रचा ली. इसके बाद दोनों का साल 2011 में सेरोगेसी के जरिए एक बेटा हुआ, जिसका नाम आजाद है हालांकि, आमिर का यह रिश्ता भी नहीं टिक पाया और शादी के दस साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया.

आमिर के हैं पत्नियों के साथ अच्छे संबंध

तलाक के बाद भी आमिर का अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ अच्छा रिश्ता है.जहां पिछले साल आमिर अपनी बेटी ईरा की शादी में रीना का हाथ थामे और उनके साथ डांस करते देखा गया था. साल के आखिर में रीना के पिता की मौत के बाद उन्हें संभालते हुए भी नजर आए थे. आमिर और किरण न केवल आज़ाद के को-पेरेंट हैं, बल्कि साथ मिलकर काम भी करते हैं. उन्होंने किरण की लेटेस्ट डायरेक्टेड फिल्म लापता लेडीज़ को को-प्रोड्यूस किया, जो अकादमी पुरस्कार 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री बन गई, लेकिन शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई.

अगला लेख