Sanjeeda Shaikh से अलग होने के बाद बेटी के संपर्क में नहीं हैं Aamir Ali, कहा- पहले से बेहतर हूं
आमिर ने इस दौरान बताया कि कैसे जब वह संजीदा से अलग हुए तब उनके लिए वह बहुत मुश्किल दौर था. जिससे उन्हें निकलने में समय लगा. आमिर ने यह भी बताया कि भले ही उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के बारे में पब्लिकली कुछ भी कहने से परहेज किया है, लेकिन लोग जो चाहें, उसके बारे में अटकलें लगा रहे हैं और लिख रहे हैं, जिसे दुर्भाग्य से वह कंट्रोल नहीं कर पाए.

टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) ने हाल ही में संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) से तलाक के बाद एक बार फिर प्यार पाने के बारे में बात की. आमिर और संजीदा ने 2012 में शादी की थी; 2020 में दोनों अलग हो गए और 2021 में तलाक हो गया. आमिर बहुत प्राइवेट पर्सन रहे हैं और हमेशा अपने और संजीदा के अलग होने के बारे में बात करने से बचते रहे हैं.हालांकि, हाल ही में, बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, आमिर ने अपने तलाक के बारे में बात की और पिछले पांच महीनों से एक नए रिश्ते में होने की भी कन्फर्मेशन की है.
आमिर ने इस दौरान बताया कि कैसे जब वह संजीदा से अलग हुए तब उनके लिए वह बहुत मुश्किल दौर था. जिससे उन्हें निकलने में समय लगा. आमिर ने कहा, 'उनकी सिचुएशन बहुत अच्छी नहीं थी जब वह संजीदा से अलग होने की कंट्रोवर्सी में आए. उस समय उनके साथ ऐसा कोई नहीं था जो उनके हालत को समझ पाता.' आमिर ने कहा कि अब वह हालातों से लड़ते हुए एक बेहतर इंसान है. बता दें कि आमिर और संजीदा की एक बेटी है आयरा, जिसका जन्म 2018 में हुआ था. लेकिन इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी बेटी के कॉन्टैक्ट में नहीं है.
5 महीने से रिलेशनशिप में आमिर
आमिर ने यह भी बताया कि भले ही उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के बारे में पब्लिकली कुछ भी कहने से परहेज किया है, लेकिन लोग जो चाहें, उसके बारे में अटकलें लगा रहे हैं और लिख रहे हैं, जिसे दुर्भाग्य से वह कंट्रोल नहीं कर पाए. उन्होंने अपने नए प्यार के बारे में भी बताया, उन्होंने खुलासा किया कि वह लगभग 5 महीने से रिलेशनशिप में हैं. एक्टर जिसके बारे में यह अफवाह थी कि वह अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे है. उन्होंने हाल ही में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखे जाने के बाद डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी. अपनी लेडी लव के बारे में बात करते हुए, आमिर ने कहा कि वह बहुत लंबे समय के बाद किसी को जान रहे हैं. उनका कहना है कि वह आखिरकार आगे बढ़ रहे हैं और इस फेज का आनंद ले रहे हैं.
कुछ लोग आए और भाग गए
उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने कभी प्यार से हार नहीं मानी, लेकिन तलाक के बाद कहीं न कहीं वह अपने दिल से संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल वह बहुत से लोगों से मिल रहे थे, लेकिन जब बात आगे बढ़ी तो वह भाग गए. हालांकि, एक हफ्ते के भीतर ही उन्हें अपनी मौजूदा गर्लफ्रेंड से प्यार हो गया.
आठ साल में टूटी शादी
बता दें कि आमिर और संजीदा ने साल 2012 में शादी रचाई थी. शादी के आठ साल दोनों ने अलग होने का फैसला किया और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया. वहीं संजीदा एक सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी आयरा की परविश कर रही है. हीरामंडी स्टार संजीदा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सिंगर मदर बनकर बेहद खुश है और अब उनकी लाइफ में आयरा प्रायोरिटी है. वहीं आमिर को उनके कई टीवी शो के लिए जाना जाता है. जिसमें 'एफआईआर', 'क्या दिल में है', 'वो रहने वाली महलों की' और अन्य टीवी शो के लिए जाना जाता है.