Begin typing your search...

'जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था...' कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर बरसी विनेश फोगाट

Vinesh Phogat attack BJP: पहलवान और ओलंपियन विनेश फोगाट आज अपने साथी पहलवान बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं. इसके साथ ही उन्होंने जमकर बीजेपी पर हमला बोला है.

सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 6 Sept 2024 6:55 PM

Vinesh Phogat attack BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इस अवसर पर बोलते हुए विनेश फोगट ने कहा कि देश ने उनकी यात्रा में उनका साथ दिया है और वह सभी की आभारी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा है.

कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगाट ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं... कहते हैं न कि बुरे समय में पता लगता है कि अपना कौन है... जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार है.'

जुलाना विधानसभा सीट विनेश फोगाट लड़ेंगी चुनाव

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेताओं से उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी. विनेश फोगाट की सीट फाइनल हो गई है. वह जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी. हालांकि बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे.

बता दें कि पूनिया और फोगाट ने 2023 में बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रमुखता से हिस्सा लिया था. उनकी सक्रियता ने राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया और एक गरमागरम राजनीतिक बहस को जन्म दिया.

2024 पेरिस ओलंपिक से अपनी अयोग्यता पर टिप्पणी करते हुए, फोगाट ने कहा, 'शायद भगवान की कुछ और ही योजना थी.' 50 किग्रा कुश्ती वर्ग में स्वर्ण पदक मैच के लिए वजन के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

India
अगला लेख