मुस्लिम लड़की से दोस्ती ने ले ली यश की जान? मां बोली- साजिश के तहत मारा, गफ्फार परिवार से हम लोगों को खतरा
Shahdara Murder Case Update: शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा कि मर्डर को लेकर पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि इसमें 3 लोग शामिल हैं, जिनमें से अमान और लकी वयस्क है. तीसरा 15 वर्षीय नाबालिग है. तीनों को पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. अमान का आपराधिक इतिहास रहा है. लकी का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

Shahdara Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में 19 वर्षीय युवक हर्ष की पुरानी रंजिश की सुबह में तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. घटना के बाद से दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच रोज रेज के एंगल कर रही थी, लेकिन मृतक की मां इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.
मृतक की मांग ने पुलिस को बताया कि उनका एक ही बेटा था, जिसकी हत्या अमान, रहमान और लकी ने चाकू मारकर हत्या की है. मृतक की मां ये भी बताया कि उसकी हत्या मुस्लिम लड़की से दोस्ती के चक्कर आरोपियों ने अंजाम दिया है.
मर्डर के पीछे लव एंगल आया सामने
इससे पहले पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि स्कूटी टच हो जाने के चलते अमान और रहमान ने यश पर धारदार चाकू से हमला किया, लेकिन मृतक लड़के की मां का बयान सामने आने और सीबीआई जांच की मांग के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी (अमान, रहमान, लकी) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है. पुलिस अब इस मामले की जांच प्रेम प्रसंग और धर्म के नजरिए से कर रही है.
इस घटना के दौरान यश के साथ अमन शर्मा भी उसके था. अमन ने बताया कि अंबेडकर पार्क शिव मंदिर के पास स्कूटर का शीशा दो लड़कों से टकराया। उन्होंने यश पर बंदूक तान दी फिर उसे चाकू मार दिया. यश को अस्पताल ले गए जहां, उसे मृत घोषित कर दिया गया. अमन ने कहा दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
मुझे इंसाफ चाहिए, मामले की हो CBI जांच
मृतक यश की मां ने कहा, "मेरा बेटा इकलौता था. मुझे और मेरे बेटे को इंसाफ चाहिए. मैं चाहती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो." पुलिस जांच में हत्या, रंजिश और अन्य धाराएं भी शामिल करने की बात की है. साथ ही परिजनों को भरोसा दिया है कि इस को केस को मजबूत बनाया जाएगा. ताकि कोर्ट में दोषियों को कड़ी सजा मिल सके. इसके बावजूद यश की मां अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग पर अडिग हैं.
लड़की कई अन्य लड़कों से भी करती थी बात
मां ने बताया कि यश एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन वह लड़की कई अन्य लड़कों
से भी बात करती थी, जिससे यश मानसिक रूप से परेशान रहता था. उन्होंने कहा कि परिवार यश की शादी उसी लड़की से कराने को भी तैयार था. मृतक की मां का दावा है कि जिन आरोपियों पर शक है, उनके परिवार कभी यश के पिता की फैक्ट्री में काम कर चुके हैं.
अमान पहले भी कई मामलों रहा है शामिल
शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, "शुक्रवार की रात 9:50 बजे हमें आर.एस. ग्रोवर अस्पताल से सूचना मिली कि 19 वर्षीय यश को मृत घोषित कर दिया गया है. जांच में पता चला कि यश अपने चचेरे भाई के साथ गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में स्कूटी पर जा रहा था, जहां स्कूटी एक लड़के से छू गई और फिर झगड़ा हो गया. उसी दौरान अमान नामक लड़के ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया और अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि इसमें 3 लोग शामिल हैं, जिनमें से 2 वयस्क हैं, अमान और लकी, और तीसरा 15 वर्षीय नाबालिग है. तीनों को पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. अमान का आपराधिक इतिहास रहा है. लकी का कोई रिकॉर्ड नहीं है."