Begin typing your search...

Weather: दिल्ली-एनसीआर को बारिश का इंतजार, राजस्थान में आया मानसून; यूपी-हिमाचल में अलर्ट

विभाग ने बताया कि 28 जून को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और बीकानेर समेत कई संभागों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की भी उम्मीद जताई गई है.

Weather: दिल्ली-एनसीआर को बारिश का इंतजार, राजस्थान में आया मानसून; यूपी-हिमाचल में अलर्ट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Jun 2025 9:33 AM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके तहत उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने साफ किया है कि 28 जून को इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब कई राज्यों में पहले ही भारी वर्षा और जलभराव की स्थिति देखी जा रही है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भी मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने 27 और 28 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज (28 जून) के दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, जो शाम या रात के समय गरज के साथ हो सकती है. दिल्ली क्षेत्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक, इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आने वाले पांच दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है.

यूपी में मौसम

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 28 जून को मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है.

राजस्थान में मानसून

राजस्थान में मानसून का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जैसलमेर, जयपुर, सीकर और अलवर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे छोटी नदियों और नालों में बहाव शुरू हो गया है. इस बारिश से जहां किसानों को बड़ी राहत मिली है, वहीं आम लोगों को भी भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि 28 जून को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और बीकानेर समेत कई संभागों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की भी उम्मीद जताई गई है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही मूसलधार बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं. नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 29 जून से कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और संभावित भूस्खलन क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है.

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और चमोली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. सुबह से ही आसमान में घने बादलों की चादर, ठंडी हवाएं और रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि राहत के साथ-साथ कई क्षेत्रों में मौसम की मार से परेशानियां भी बढ़ी हैं. फिसलन भरे रास्ते और जलभराव के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार (आज) को राज्य के बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है.

अगला लेख