Begin typing your search...

छात्र की चढ़ी थीं आस्तीने, गुस्से में लाल हो गए गुरुजी, और फिर...

आरोपी टीचर ने छात्र के साथ इस कदर पिटाई की उसके कान का पर्दा फट गया. उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. इस संबंध में परिजनों ने शिकायत दी है.

छात्र की चढ़ी थीं आस्तीने,  गुस्से में लाल हो गए गुरुजी, और फिर...
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 2 Sept 2024 5:15 PM

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक सनकी टीचर ने एक छात्र के ऊपर हैवानियत दिखाई है. मामूली सी बात पर इस टीचर ने इस तरह से पिटाई कर दी कि छात्र के कान का पर्दा फट गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. छात्र की गलती इतनी भर थी कि वह क्लासरूम में अपनी आस्तीन चढ़ा कर आ गया था. घटना शनिवार की है. स्कूल से घर जाने के बाद छात्र ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. बताया कि टीचर की पिटाई की वजह से उसे कान से सुनाई नहीं दे रहा. इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने शिक्षा विभाग और पुलिस में शिकायत दी है.

मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पंडरी का है. परिजनों के मुताबिक पीड़ित छात्र नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता है. उसके पिता अरविंद कुमार ने बताया कि वह शनिवार को क्लास में गया तो उसने अपनी आस्तीनें चढ़ा रखी थी. इतनी सी बात पर उसके टीचर चक्रधारी सिंह ने जवाब सवाल किया और ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपी टीचर ने जोर का तमाचा कान पर भी बजाया. इसकी वजह से बच्चे के कान का पर्दा फट गया. स्कूल से छूट्टी होने के बाद उनका बेटा घर आया तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. उसे जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि उसके कान का पर्दा फट गया है.

जांच जारी होने का दावा

इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज किया और फिर कुछ दवाएं देकर छुट्टी दे दी. सोमवार को स्कूल खुलने पर परिजनों की ओर से इस घटना के संबंध में प्रिंसिपल समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को शिकायत दी गई. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत दी है. हालांकि अभी तक ना तो शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई की है और ना ही पुलिस ने ही कोई एक्शन लिया है. हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच और आरोपी टीचर के खिलाफ एक्शन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. मामले की जांच मुख्यालय से होगी.

crime
अगला लेख