Begin typing your search...

अभी रुक जाइए और सस्ता होगा सोना, क्या चल रहा है Gold का भाव, इन वजहों से हो रहे रेट डाउन

सोने और चांदी की कीमतों में इस हफ्ते तेज गिरावट देखने को मिली है. पिछले कुछ महीनों में जब ये धातुएं रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं, तब निवेशकों ने अपने मुनाफे को सुरक्षित करने के लिए खरीद-बिक्री करना शुरू कर दिया था .इसी का असर इस हफ्ते के शुरुआती कारोबारी दिन में साफ दिखा. अब सोना और सस्ता होने वाला है.

अभी रुक जाइए और सस्ता होगा सोना, क्या चल रहा है Gold का भाव, इन वजहों से हो रहे रेट डाउन
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Oct 2025 4:19 PM IST

बीते कुछ दिनों से गोल्ड के रेट में गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,23,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

यानी, निवेश करने वालों के लिए यह थोड़ा “रुक जाइए” वाला वक्त बन गया है. मार्केट के जानकार मान रहे हैं कि आने वाले हफ्तों में रेट और नीचे जा सकता है, जिससे खरीदारों को फायदा मिल सकता है. चलिए जानते हैं आखिर क्यों कम हो रहे सोने के भाव?

सोने में सबसे बड़ी गिरावट

मंगलवार को सोने की कीमतों में पिछले दस सालों में सबसे बड़ी गिरावट आई. वहीं, चांदी ने फरवरी 2021 के बाद अपनी सबसे बड़ी एक-दिन की गिरावट दर्ज की. एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक अब थोड़े सतर्क हो गए हैं और वे अमेरिका से आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. ये आंकड़े तय करेंगे कि आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी या कटौती.

गुरुवार की ट्रेडिंग कैसी रही

गुरुवार की सुबह सोने की कीमतें थोड़ी और कमजोर नजर आईं. स्पॉट गोल्ड $4,082.95 प्रति औंस पर था, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स $4,097.40 प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. यानी कुछ निवेशक अभी भी मुनाफा सुरक्षित करने के लिए सोने बेच रहे हैं. हालांकि हाल की गिरावट के बावजूद, 2025 में सोना अब भी सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले निवेशों में से एक है.

निवेशकों का रुख

हाल की बिक्री से यह साफ है कि कुछ निवेशक अब तेजी से लाभ कमाने के बाद मुनाफा निकाल रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड-इटीएफ SPDR गोल्ड ट्रस्ट में होल्डिंग्स में बुधवार को 0.59% की गिरावट आई, जो 1,052.37 मेट्रिक टन रही. यह संकेत है कि संस्थागत निवेशक भी अब थोड़ी सावधानी बरत रहे हैं.

क्यों कम हो रहे गोल्ड रेट?

  • पिछले सप्ताह सोने की कीमतें गिरीं, जिसका मुख्य कारण अमेरिका में ऋण चिंताओं का कम होना और अमेरिका-चीन संबंधों में सुधार के संकेत थे.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक टिप्पणियों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया.
  • क्षेत्रीय बैंकों की मजबूत कमाई ने शेयर बाजार और ट्रेजरी यील्ड को सपोर्ट दिया, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश के रूप में मांग घट गई.
  • विशेषज्ञों का कहना है कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी सोने और चांदी के बाजार में तेजी बनाए रख सकती है.
  • फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित मौद्रिक नरमी भी आने वाले हफ्तों में सोना-चांदी की कीमतों के लिए सकारात्मक कारक बनेगी.


काम की खबर
अगला लेख