Operation Sindoor के बाद रो पड़ी PAK मीडिया! फर्जी कवरेज से पाकिस्तान सरकार का बढ़ा रही मनोबल

Pakistani Media On Operation Sindoor: भारत ने पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी है. इसके बाद पाकिस्तान ने इसे "युद्ध का खुला ऐलान" बताया और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाई गई कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई ने भारत से सैन्य ठिकानों पर हमला किया.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 May 2025 3:05 PM IST

Pakistani Media On Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में तूफान खड़ा कर दिया है. देर रात करीब 1-2 बजे के बीच भारतीय सेना ने POK में स्थित आतंवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी के मारे गए हैं. इस हमले में सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है. एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. वहां की मस्जिदों ने आवाम को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने का एलान किया गया है.

पाकिस्तानी मीडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मनगढ़ंत खबरें दिखाई हैं. इतना कुछ होने के बाद भी पाकिस्तानी मीडिया भारत के खिलाफ झूठी खबरें फैला रही है. पाक मीडिया और सोशल मीडिया पर भारत में हमले के फेक वीडियो वायरल हो रहे हैं. भारत ने इन सभी दावों को खारिज किया है.

पाक मीडिया फैला रही फेक न्यूज

सोशल मीडिया पर दावे में कहा गया गया कि पाकिस्कान एयरफोर्स ने श्रीनगर एयरबेस पर हमला किया, जिसमें भारतीय सेना का ब्रिगेड हेक्वाटर को निशाना बना है. हालांकि बाद में ये वीडियो फर्जी निकले. इनमें ज्यादातर पुरानी थीं या पाकिस्तान के अंदर हुए हमले की वीडियो थी.

ISPR

पाकिस्तानी की फौज के मीडिया विंग ISPR से जुड़े अकाउंट के एक्स पोस्ट में इन फर्जी दावों को फैलाया गया. जिसमें भारत में हमले के दावे, एयरबेस पर अटैक, ब्रिगेड हेडक्वाटर उड़ाना आदि शामिल हैं.

 

Dawn

पाकिस्तान के अंग्रेजी डाउन न्यूजपेपर ने भारत की कार्रवाई को अकारण युद्ध बताया और आरोप लगाया कि भारत ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया है. अखबार ने कहा, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में दो भारतीय जेट विमानों को मार गिराया है.

 

Geo News की कवरेज

पाकिस्तान का सबसे लोकप्रिय प्राइवेट न्यूज चैनल Geo News ने भारत की कार्रवाई को नागरिकों पर कायरतापूर्ण हमला करार दिया. चैनल ने रिपोर्ट बताया कि बहावलपुर में एक मस्जिद पर हमला हुआ, जिसमें एक बच्चा मारा गया और दो अन्य घायल हुए. वेबसाइट पर दावा किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के बदले में पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में 5 भारतीय लड़ाकू विमान गिराए, ब्रिगेड ऑफिस को तबाह कर दिया.

 

ARY News

पाकिस्तान के ARY News वेबसाइट पर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पांच जेट विमानों, एक लड़ाकू ड्रोन को मार गिराया और नियंत्रण रेखा पर कई चौकियों सहित ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया.

 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून

एक्सप्रेस ट्रिब्यूनने भारत की कार्रवाई को भारत हमले करार दिया और रिपोर्ट किया कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के एक ब्रिगेड मुख्यालय को निशाना बनाया है.

 

PTV News

सरकारी चैनल PTV News ने भारत की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया और कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाएगा.

Similar News