महिला ने खाई सुअर और तितलियों की मिठाई, अजीबोगरीब मेन्यू देख भड़के यूजर्स |VIDEO
Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर महिला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जानवरों से बनी डिशा और मिठाई खाते नजर आ रही है. उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी डिश की जानकारी दी है. उसने दावा किया कि रेस्टोरेंट में उसने सूअर और तितलियों से बनी मिठाई भी खाई है. अब वीडियो देखकर लोग भड़के हुए हैं.;
Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपने खान-पान और पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं. अब एक महिला ने किसी रेस्टोरेंट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया कि उसने सुअर और तितलियों से बनी मिठाई खाई है. उसने अपने इस अनोखे डिनर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
महिला ने अपने वीडियो में अपने अनोखे डिनर के बारे में बताया जिसमें उन्होंने कई अजीबोगरीब और अनोखे पकवान खाए. खाने की शुरुआत उन्होंने ऑक्सीडाइज सेब के जूस के साथ की. इसके बाद लाउंज में कई तरह के खास ऐपेटाइजर परोसे गए. अब इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :इस अमेरिकी अरबपति ने खुद के बेटे को ही अपनी कंपनी में नहीं दी नौकरी, कहा - पहले जाकर...
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
वीडियो में हाइलाइट्स में लैंगोस्टीन, कैवियार और क्रीम से सजे हुए एक फूले हुए ग्लूटेन बॉल और बिच्छू बूटी (नेटल लीफ)पर रखी खाने योग्य तितलियां शामिल थीं. महिला अपने मेनू में तितलियां, मेमने के दिमाग का मूस, जेलीफिश, ताबूत के आकार की चॉकलेट और रक्त की बूंद वाली मिठाई शामिल थी, जिससे दर्शक नाखुश थे.
महिला ने हर एक डिश के बारे में बताया, क्योंकि उसने डिनर की शुरुआत ग्लो रूम में कुरकुरे ऑक्सीडाइज्ड सेब के जूस से की थी. उसे ऐपेटाइजर की लाउंज में चली गई. हाइलाइट्स में लंगोस्टीन, कैवियार और क्रीम के साथ एक फूला हुआ ग्लूटेन बॉल शामिल था, इसके बाद बिछुआ के पत्तों पर खाने योग्य तितलियां परोसी गईं.
क्या बोली यूजर्स
महिला ने कहा कि हमारे सर्वर ने बताया कि तितलियां पाली गई थीं और उन्होंने कीटों के टिकाऊ प्रोटीन स्रोत के रूप में संभावित उपयोग पर प्रकाश डाला. अन्य डिश में कॉटन कैंडी जैसी बनावट वाले फूले हुए पकौड़े, जड़ी-बूटियों के शोरबे में जेलीफिश का एक नाजुक व्यंजन और जॉर्ज ऑरवेल की 1984 से प्रेरित एक आंख के आकार का जेल शामिल था. जो कि कैवियार और रेजर क्लैम से भरा हुआ था.
उसने कहा, मैंने फ्रीज-ड्राई सोया सॉस के ऊपर कैवियार खाया जो मेरे मुंह में पिघल गया. यह नरम-नुकीला अंडाकार अंडा, पनीर और ट्रफल के मिक्सड से भरा एक आमलेट था. अगली डिश एक तली हुई, मोचा बॉल थी जिसमें चिपचिपा पनीर और हैम भरा हुआ था. लाउंज में आखिरी निवाला एक ठंडा मेरिंग्यू था जिसके अंदर बकथॉर्न मुरब्बा था.
वीडियो पर भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, लोग कुछ भी खा लेंगे अगर उन्हें यकीन दिला दिया जाए कि ये ट्रेंड में है. दूसरे ने कहा, यह तो वही खाना है जो नर्क में परोसा जाता होगा. तीसरे ने लिखा कि मैंने अपने होटल इंडस्ट्री के करियर में इतना दिखावटी और निराशाजनक खाना कभी नहीं देखा. एक ने कहा, ये लोग समुद्री प्रदूषण, नैतिक खेती और ग्रीन आइडियाज़ की बात कर रहे हैं, लेकिन खुद जेलीफ़िश खिला रहे हैं. कमाल है!