किराना हिल्स क्यों चर्चा में है, क्या यहां है पाकिस्तान का न्यूक्लियर बेस? जानिए इसका पूरा इतिहास
किराना हिल्स पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक संवेदनशील क्षेत्र है, जहां 1980 के दशक में गुप्त परमाणु परीक्षण किए गए थे. हाल ही में सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों में दावा किया गया कि भारत ने यहां 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हमला किया. हालांकि, भारतीय वायु सेना ने इन दावों को खारिज कर स्पष्ट किया कि ऐसा कोई हमला नहीं हुआ. यह मामला भारत-पाक संबंधों और परमाणु रणनीति के लिहाज से गंभीर चर्चा का विषय बन गया है.;
Kirana Hills Pakistan: हाल ही में, सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के किराना हिल्स में स्थित परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया है. इन दावों में उपग्रह चित्रों, वीडियो और अन्य सामग्री के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई कि भारत ने इस क्षेत्र को निशाना बनाया है.
हालांकि, भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन्स के महानिदेशक एयर मार्शल ए.के. भारती ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा, 'हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का संघर्ष आतंकवादियों और उनके बुनियादी ढांचे के खिलाफ है, न कि किसी देश के परमाणु प्रतिष्ठानों के खिलाफ.
किराना हिल्स क्या है?
- किराना हिल्स, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में स्थित एक पहाड़ी इलाका है, जो रणनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है. इसे 1970 के दशक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सैन्य उपयोग के लिए अधिग्रहित किया था.
- यह क्षेत्र पाकिस्तान वायु सेना के मुशाफ एयरबेस का हिस्सा है, जहां 1980–90 के दशक में गुप्त परमाणु परीक्षण किए गए थे. माना जाता है कि यहां परमाणु हथियारों के भंडारण और परीक्षण की सुविधाएं हैं.
- 1983 से 1990 के बीच, यहां 'किराना-I' नामक उप-क्रांतिकारी (subcritical) परमाणु परीक्षण किए गए, जिनका उद्देश्य बिना किसी बड़े धमाके के परमाणु हथियारों की कार्यप्रणाली को परखना था. इन परीक्षणों में पाकिस्तान के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और परमाणु संस्थाएं जैसे कि PAEC (Pakistan Atomic Energy Commission) शामिल थे. यह क्षेत्र पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है.
- यह इलाका अब भी पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम और हथियार भंडारण से जुड़ा हुआ माना जाता है. हाल ही में यह सोशल मीडिया पर एक फर्जी दावे के चलते फिर से चर्चा में आया, जिसमें कहा गया कि भारत ने यहां हमला किया- हालांकि भारतीय सेना ने इस बात का पूरी तरह खंडन किया है.
- मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सरगोधा की पहाड़ियों के अंदर कई मजबूत गुफाएं हैं. इन्हीं में किराना हिल्स भी शामिल है. सैटेलाइट इमेज में सरगोधा में मुशाफ एयरबेस के रनवे पर हमला दिखाया गया था. दावा किया जाता है कि पाकिस्तान के इसी परमाणु ठिकाने पर हमला किया गया है.
रात के समय बनाया गया सुरंग
किराना हिल्स में सुरंगों और भूमिगत संरचनाओं का निर्माण किया गया था, जिनका उद्देश्य परमाणु हथियारों के परीक्षण और भंडारण के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान करना था. इन सुरंगों को रात के समय में बनाया गया ताकि अमेरिकी उपग्रहों की निगरानी से बचा जा सके. यह क्षेत्र पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है.
'ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना'
किराना हिल्स का रणनीतिक महत्व पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम में इसकी भूमिका के कारण है. हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का उद्देश्य केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तान के सैन्य या परमाणु प्रतिष्ठानों को. इस प्रकार, किराना हिल्स पर हमला करने की अटकलों को भारतीय अधिकारियों ने सिरे से खारिज कर दिया है.