भारत की राजधानी को दुल्हन बनाएंगे...एक बार फिर पाक ने दिखाया ना-पाक चेहरा, लश्कर आतंकी रऊफ का जहरीला वीडियो
पाकिस्तान की दोहरी नीति एक बार फिर बेनकाब हो गई है. लश्कर-ए-तैयबा का वही आतंकी, जिसे पाकिस्तानी सेना पहले ‘निर्दोष नागरिक’ बताती रही, अब खुलेआम कैमरे पर भारत को धमकी देता नजर आया है. हाफिज सईद का करीबी और अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकी अब्दुल रऊफ ताजा वीडियो में भारत पर हमले की बात कर रहा है और दिल्ली को “दुल्हन” बनाने जैसी भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे पाकिस्तान के आतंक से जुड़े दावों पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं.;
पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी संगठनों को लेकर इस्लामाबाद की दोहरी नीति एक बार फिर उजागर हो गई है. लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का वही आतंकी, जिसे पाकिस्तानी सेना ने पहले 'निर्दोष नागरिक' बताने की कोशिश की थी, अब दोबारा कैमरे पर सामने आया है और भारत के खिलाफ भड़काऊ धमकियां देता नजर आ रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह आतंकी कोई और नहीं, बल्कि अब्दुल रऊफ है- जो लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का करीबी सहयोगी और अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी है. ताजा वीडियो में रऊफ खुले मंच से भारत पर हमलों की बात करता दिख रहा है और यहां तक कहता है कि दिल्ली को दुल्हन बनाया जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली थी पहचान
गौरतलब है कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने अब्दुल रऊफ को एक आम नागरिक के तौर पर पेश किया था. इसी ऑपरेशन के दौरान मुरिदके स्थित लश्कर के मुख्यालय Markaz-e-Taiba को तबाह कर दिया गया था, जिसमें कई आतंकी मारे गए थे. अब वही रऊफ खुलेआम आतंकी एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान के दावों को झूठा साबित कर रहा है.
आतंकियों की जनाज़ा नमाज़ और पाक सेना की मौजूदगी
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के लिए मुरिदके में जनाज़ा नमाज़ की अगुवाई खुद अब्दुल रऊफ ने की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी मौजूद थे. यही घटना पहले ही पाकिस्तान की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर चुकी थी, और अब ताजा वीडियो ने उन आशंकाओं को और पुख्ता कर दिया है.
कश्मीर में हिंसा भड़काने की खुली अपील
अपने भड़काऊ भाषण में रऊफ ने यह दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कमजोर नहीं पड़ा है. उसने आक्रामक लहजे में कहा कि जो लोग यह मानते हैं कि कश्मीर में हालात शांत हो रहे हैं, वे भ्रम में हैं. रऊफ के मुताबिक, कश्मीर की तथाकथित “जंग” अभी खत्म नहीं हुई है और आगे हिंसा और तेज होगी.
दिल्ली और ‘Ghazwa-e-Hind’ का जिक्र
रऊफ ने लश्कर के सह-संस्थापक और हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की का हवाला देते हुए कहा कि संगठन का लक्ष्य आज भी भारत की राजधानी पर कब्जा करना है. इस दौरान उसने बार-बार उग्र नारे लगाए और ‘Ghazwa-e-Hind’ का जिक्र करते हुए दिल्ली को “फतह” करने की धमकी दोहराई.
भारत की सैन्य ताकत पर बेतुके दावे
वीडियो में रऊफ ने भारत की सैन्य क्षमताओं को लेकर भी बेबुनियाद और भड़काऊ बयान दिए. उसने राफेल लड़ाकू विमान, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन टेक्नोलॉजी को बेअसर बताते हुए दावा किया कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसने की हिम्मत नहीं कर सकती. इतना ही नहीं, उसने पाकिस्तान को इस्लामी देशों में “इकलौता असली परमाणु शक्ति” बताते हुए खुद को अजेय दिखाने की कोशिश की.