कौन और कहां है अफगानिस्तान की पोर्न स्टार Yasmeena Ali? पिता और भाई ने रची थी हत्या की साजिश

अफगानिस्तान की पोर्न स्टार Yasmeena Ali को लेकर चर्चा हो रही है. यास्मीना की कहानी काफी अलग है. महज 19 साल की उम्र में पोर्न स्टार ने घर छोड़ दिया था. इसके बाद उनके पिता और भाई ने मिलकर यास्मीना को मारने का प्लान बनाया था.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 July 2025 2:04 PM IST

अफगानिस्तान की इकलौती पोर्न स्टार यास्मीना अली को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है. लोग यह जानना चाहते हैं कि वो इस वक्त कहां हैं और क्या कर रही हैं. अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है. यास्मीना फिलहाल अफगानिस्तान में नहीं हैं. यास्मीना अली को लेकर भले ही कई तरह की विवाद हुए हों, लेकिन तालिबान अब तक उन्हें छू भी नहीं पाया है.

जब अफगानिस्तान में तालिबान का शासन शुरू हुआ, तो यास्मीना कुछ समय वहां रहीं, लेकिन जान को खतरा महसूस करके वह ब्रिटेन वापस आ गईं. अब वह वहीं रह रही हैं और वहीं से अपना काम करती हैं.

काबुल से है तालुक्क

यास्मीना अली का जन्म 1 दिसंबर 1993 को अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ था. उनका असली नाम ख़दीजा पैटमन है. उस समय काबुल पर तालिबान का नियंत्रण था, जहां हालात काफी मुश्किल थे. ऐसे में जब यास्मीना सिर्फ 7 साल की थीं, तब उनका परिवार वहां से निकलकर इंग्लैंड चला गया ताकि एक बेहतर और सुरक्षित ज़िंदगी जी सके.

सोशल एक्टिविस्ट बनना चाहती थी यास्मीना

ब्रिटेन में रहकर यास्मीना ने पढ़ाई में की और एक सोशल एक सोशल एक्टिविस्ट बनने का सपना देखा. लेकिन उनका परिवार उन्हें इस्लामी परंपराओं और नियमों के साथ बड़ा कर रहा था. हालांकि, यास्मीना को धर्म से जुड़ी बातों में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं थी.

19 साल की उम्र में छोड़ा घर

ब यास्मीना 19 साल की थीं, तो उनकी दोस्ती एक यहूदी लड़के से हो गई। ये बात उनके परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं आई. धीरे-धीरे घर में तनाव और झगड़े बढ़ते गए. आखिरकार, परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया और उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए.

ऐसे बनी पोर्न स्टार

यास्मीना की जिंदगी का रुख तब बदल गया, जब उनकी मुलाकात पोर्न फिल्मों के डायरेक्टर डेविड कोहेन से हुई. दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और फिर उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद यास्मीना ने पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और थोड़े ही समय में वो अफगानिस्तान की अकेली पोर्न स्टार के रूप में पहचानी जाने लगी.

पिता-भाई ने रची थी हत्या की साजिश

साल 2020 में यास्मीना अली से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. उनके पिता और चचेरे भाई पर ये गंभीर आरोप लगे कि उन्होंने यास्मीना की हत्या की योजना बनाई थी. वजह ये थी कि यास्मीना ने इस्लाम धर्म छोड़ दिया था और पोर्न इंडस्ट्री में काम कर रही थीं, जिससे उनका परिवार नाराज़ था. ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में यास्मीना को मारने के प्लान के तहत उनके परिवार के लोग स्लोवाकिया तक गए थे. उन्होंने एक हत्यारे को उसे मारने के लिए 70,000 डॉलर देने की पेशकश भी की थी.

Similar News