समोसा के बाद अब अमेरिका में चाय और पोहा बेचकर Viral हुआ बिहार का शख्स, जानें कौन है प्रभाकर प्रसाद
हाल ही में लंदन में समोसे बेचने वाले बिहार के युवक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक और बिहारी शख्स विदेश में अपनी मेहनत और देसी स्वाद के दम पर वायरल हो रहा है. इस बार कहानी अमेरिका के लॉस एंजेलिस की है, जहां बिहार का एक युवक सड़कों पर चाय और पोहा बेचकर इंटरनेट सेंसेशन बन गया है.;
लंदन में समोसा बेचकर वायरल हुए बिहार के युवक के बाद अब अमेरिका से एक और देसी कहानी सामने आई है. इस बार चर्चा में हैं बिहार के प्रभाकर प्रसाद, जो अमेरिका के लॉस एंजेलिस की सड़कों पर चाय और पोहा बेचकर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. उनका देसी अंदाज़, बिहारी पहचान पर गर्व और मेहनत भरी जर्नी लोगों को खूब पसंद आ रही है, जिसकी वजह से उनके वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
समोसे के बाद अब चाय-पोहा की खुशबू ने अमेरिका में भी बिहार का नाम रोशन कर दिया है. इतना ही नहीं, लोग चाय और पोहे की कीमत जान होश उड़ गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कौन है बिहार के प्रभाकर प्रसाद.
782 रुपये की चाय
प्रभाकर प्रसाद लॉस एंजेलिस की सड़कों पर चाय और पोहा बेचते नजर आ रहे हैं. जहां चाय की कीमत करीब ₹782 है, जबकि पोहा की कीमत लगभग ₹1,512 बताई गई है. ये कीमतें भारत के हिसाब से भले ही ज्यादा लगें, लेकिन वीडियो के अनुसार यह एक ग्लोबल सिटी में रहने के लिए कम ही हैं.
“लोग मुझे Jesus कहते हैं”
प्रभाकर प्रसाद का @chaiguy_la नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है. वह अक्सर अपने अकाउंट पर स्टॉल, चाय बनाते वक्त, कस्टमर्स के साथ बातचीत के वीडियो पोस्ट करते हैं. वहीं, उनकी कई वीडियोज में वह दिखाते हैं कि कैसे उनका चाय-पोहा कुछ ही समय में बिक जाता है. वहीं, ग्राहक भी देसी स्वाद की तारीफ करते नजर आते हैं. एक मजेदार वीडियो में उन्होंने बताया कि उसके लंबे बाल और मूंछों की वजह से लॉस एंजेलिस में कई लोग उसकी तुलना Jesus Christ से करते हैं. यह बात भी सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रही है और वीडियो को और ज्यादा वायरल कर रही है.
कौन हैं Prabhakar Prasad?
इस वायरल चायवाले का नाम प्रभाकर प्रसाद बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4,500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि उनके कई वीडियो मिलियन्स में व्यूज़ बटोर चुके हैं. लंदन के “बिहारी समोसा मैन” के बाद अब प्रभाकर प्रसाद की यह कहानी भी सोशल मीडिया पर मेहनत और देसी पहचान की नई मिसाल बनकर उभर रही है.