बेकार औरत- ग्रीन कार्ड के लिए भाई से कर ली शादी... डोनाल्ड ट्रंप ने उमर को सुनाई खरी-खोटी

अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का बयान सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर पर तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उमर को "बेकार" करार दिया और उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए अपने ही भाई से शादी की थी;

( Image Source:  X-@Ilhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Sept 2025 1:23 PM IST

अमेरिकी राजनीति में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब बात डोनाल्ड ट्रंप की हो तो हर टिप्पणी सुर्खियां बटोर लेती है. इस बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर पर सीधा हमला बोला है. ट्रंप ने न केवल उमर की अमेरिकी नागरिकता पर सवाल उठाए.

बल्कि उन पर यह तक आरोप जड़ दिया कि उन्होंने ग्रीन कार्ड पाने के लिए अपने ही भाई से शादी कर ली थी. यह हमला ऐसे समय पर आया है, जब सदन में उमर के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव ध्वस्त हो गया था.

सोशल मीडिया पोस्ट से भड़का विवाद

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि इल्हान उमर का मूल देश सोमालिया अब भी केंद्र सरकार की कमजोरी, गरीबी, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी गहरी समस्याओं से जूझ रहा है. ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि एक ऐसा देश जहां 70 प्रतिशत आबादी भूख और कुपोषण से जूझती है, वहां से आई उमर अब अमेरिकी व्यवस्था को चलाना सिखा रही हैं. ट्रंप ने अपने अंदाज में तीखा हमला बोला और लिखा, "क्या यह वही नहीं हैं जिन्होंने अमेरिकी नागरिकता के लिए अपने भाई से शादी की थी? हमारे देश में ऐसे लोग हमें बताते हैं कि हमें कैसे जीना चाहिए, यह कितना हास्यास्पद है."

‘महाभियोग लाना चाहिए’- ट्रंप

ट्रंप ने अपने बयान को और आगे बढ़ाते हुए उमर को 'बेकार' तक कह दिया. अमेरिकी अखबार द हिल के मुताबिक, उन्होंने यहां तक कहा कि उनके खिलाफ महाभियोग लाया जाना चाहिए. "अगर उन पर रोक लगाई जाती है तो अच्छा है. अगर महाभियोग लाया जाता है तो सबसे अच्छा होगा." ट्रंप का यह बयान साफ संकेत देता है कि 2024 चुनाव जीतने के बाद भी वह विपक्षी सांसदों के खिलाफ उसी आक्रामक शैली में रहेंगे, जिससे उनकी पहचान बनी है.

ये भी पढ़ें :तालिबान का तुगलकी फरमान: महिला लेखन पर ताला, अफगान यूनिवर्सिटीज में नहीं पढ़ाई जाएंगी ये किताबें

कौन हैं इल्हान उमर?

इल्हान अब्दुल्लाही उमर एक अमेरिकी नेता हैं, जो साल 2019 से मिनेसोटा के 5वें इलाके की सांसद हैं. वह डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी हुई हैं. कांग्रेस में चुने जाने से पहले, 2017 से 2019 तक वह मिनेसोटा विधानसभा की सदस्य थीं और मिनियापोलिस के एक हिस्से का प्रतिनिधित्व करती थीं.

ट्रंप बनाम उमर: व्यक्तिगत से राजनीतिक तक

ट्रंप और उमर के बीच यह टकराव नया नहीं है. इससे पहले भी ट्रंप ने उमर और अन्य डेमोक्रेट महिला सांसदों को वापस अपने देशों लौट जाने की सलाह दी थी. उमर उन चार प्रगतिशील डेमोक्रेट महिला सांसदों में शामिल हैं जिन्हें अमेरिकी मीडिया में "The Squad" कहा जाता है. उनके बेबाक तेवर और विदेश नीति पर आलोचनात्मक बयानों ने उन्हें कई बार विवादों के केंद्र में ला दिया है.

Similar News