ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक के F-16 फाइटर जेट हुए तबाह... भारत के दावे पर अमेरिका ने साधी चुप्पी, कहा- पाकिस्तान से पूछो
अमेरिका ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 विमानों के नुकसान पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में पाकिस्तान सरकार से पूछें. भारतीय वायुसेना का दावा है कि 7-10 मई की 88 घंटे की लड़ाई में उसने छह पाकिस्तानी विमान मार गिराए और जैकबाबाद एयरबेस के एफ-16 हैंगर समेत कई ठिकाने नष्ट किए. हालांकि, पाकिस्तान ने इन दावों को खारिज कर दिया है. 2019 में अमेरिका ने बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान के सभी एफ-16 मौजूद होने की पुष्टि की थी, लेकिन इस बार वह चुप्पी साधे हुए है.;
US statement on F-16 controversy : अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान एयरफोर्स के एफ-16 लड़ाकू विमानों के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान नुकसान झेलने से जुड़े सवालों का सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया है. 7 से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच चली 88 घंटे की इस जंग में पाकिस्तानी एफ-16 के नुकसान के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एनडीटीवी को बयान देते हुए कहा, “इस पर चर्चा के लिए पाकिस्तान सरकार से संपर्क करें.”
अमेरिका के पास पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की स्थिति की पूरी जानकारी होती है, क्योंकि अमेरिकी कॉन्ट्रैक्टर्स की टेक्निकल सपोर्ट टीमें (TSTs) 24x7 पाकिस्तान में तैनात रहती हैं. ये टीमें इस्लामाबाद और वॉशिंगटन के बीच हुए एंड-यूज़ एग्रीमेंट के तहत काम करती हैं, जिसमें यह तय है कि पाकिस्तानी एफ-16 का इस्तेमाल किन परिस्थितियों में किया जा सकता है. इन शर्तों के आधार पर ही अमेरिका पाकिस्तान के एफ-16 बेड़े के रखरखाव और संचालन में मदद करता है.
ये भी पढ़ें :अमेरिका 2 सितंबर से बंद कर देगा 'ड्रॉपबॉक्स' वीजा रीन्यूअल, भारतीयों पर क्या असर होगा?
यह रुख 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद के अमेरिकी बयानों से अलग है, जब Foreign Policy Magazine ने अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि गिनती करने पर पाकिस्तान के सभी एफ-16 मौजूद पाए गए थे और कोई भी लापता नहीं था, जबकि भारत ने दावा किया था कि उसने कम से कम एक एफ-16 गिराया है.
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने कई एफ-16 विमान गंवाए
अब भारतीय वायुसेना का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने कई एफ-16 विमान गंवाए, जो या तो भारतीय हमलों में ज़मीन पर नष्ट हुए या हवाई युद्ध में मार गिराए गए. हाल ही में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने दावा किया कि शाहबाज़ जैकबाबाद एयरबेस पर एफ-16 हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट कर दिया गया था, और मुझे यकीन है कि अंदर मौजूद कुछ विमान क्षतिग्रस्त हुए.” उन्होंने तीन प्रमुख हमलों का ज़िक्र किया- सुक्कुर का UAV हैंगर, भोलेरी का AEW&C हैंगर, और जैकबाबाद का एफ-16 हैंगर, जहां कुछ एईडब्ल्यू एंड सी विमान और मरम्मताधीन एफ-16 मौजूद थे.
IAF का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने छह पाकिस्तानी विमान मार गिराए, जिनमें पांच फाइटर जेट और एक बड़ा विमान (संभवतः ELINT या AEW&C) शामिल है. हालांकि, वायुसेना प्रमुख ने गिरे हुए फाइटर विमानों के प्रकार का खुलासा नहीं किया.
पाकिस्तान ने दावों को किया खारिज
पाकिस्तान ने इन दावों को खारिज करते हुए पलटवार किया है. रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा, “अगर सच्चाई पर सवाल है, तो दोनों देश अपने विमान बेड़ों की स्वतंत्र जांच के लिए सूची खोल दें. हालांकि हमें लगता है कि इससे भारत की असली तस्वीर सामने आ जाएगी.” भारत ने इस चुनौती का जवाब नहीं दिया है.
इससे पहले एनडीटीवी द्वारा दायर सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम (FOIA) अनुरोध पर अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा था कि एजेंसियां जानकारी संकलित करने, शोध करने या नए दस्तावेज़ तैयार करने के लिए बाध्य नहीं हैं. पेंटागन और अमेरिकी रक्षा मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय से भी इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.