दो राष्ट्रपति, एक जैसा अपराध... तो फिर अंजाम अलग-अलग क्यों? ट्रंप की ‘डबल स्टैंडर्ड’ पॉलिटिक्स एक बार फिर सवालों के घेरे में
दो राष्ट्रपति, एक जैसा अपराध लेकिन अंजाम बिल्कुल अलग... अमेरिका की ‘डबल स्टैंडर्ड’ पॉलिटिक्स एक बार फिर सवालों के घेरे में है. ड्रग तस्करी जैसे गंभीर अपराध में दोषी ठहराए गए होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज़ को डोनाल्ड ट्रंप ने माफ कर दिया, जबकि वेनेजुएला के निकोलस मादुरो को उसी तरह के आरोपों में अमेरिका लाकर मुकदमा चलाया जा रहा है. इस दोहरे रवैये पर अमेरिकी राजनीति में तीखी बहस छिड़ गई है.;
Trump double standard politics, Maduro arrest, Hernandez drug case: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ड्रग तस्करी के आरोपों में अमेरिका लाकर अदालत में पेश किया गया है, जबकि इसी तरह के अपराध में दोषी ठहराए जा चुके होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज़ को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माफी दे दी. हर्नांडेज़ को अमेरिकी अदालत ने 400 टन से ज्यादा कोकीन अमेरिका पहुंचाने वाले नेटवर्क का मुख्य किरदार मानते हुए 45 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन दिसंबर में ट्रंप ने उन्हें यह कहते हुए माफ कर दिया कि वे राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हुए हैं और उनके साथ 'बेहद कठोर और अन्यायपूर्ण व्यवहार' किया गया.
जब ट्रंप से पूछा गया कि हर्नांडेज़ को माफी और मादुरो के खिलाफ सैन्य कार्रवाई , इन दोनों में फर्क क्यों, तो उन्होंने हर्नांडेज़ के मामले की तुलना अपने ऊपर चल रहे कानूनी मामलों से कर दी. ट्रंप ने कहा कि जैसे बाइडन प्रशासन ने उनके साथ किया, वैसे ही हर्नांडेज़ के साथ भी हुआ.
नैन्सी पेलोसी ने ट्रंप पर लगाया दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप
हालांकि, इस रुख पर पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने ट्रंप पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने X पर लिखा कि जिस व्यक्ति ने अमेरिका में 400 टन से ज्यादा कोकीन भेजी, उसे माफ करना और मादुरो पर ड्रग तस्करी के आरोपों में कार्रवाई करना, यह पूरी तरह पाखंड है.
दोनों मामलों में चौंकाने वाली समानताएं
- हर्नांडेज़ और मादुरो, दोनों के खिलाफ जांच 2010 के आसपास DEA (ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी) ने शुरू की
- दोनों मामलों की जांच एक ही DEA यूनिट और सदर्न डिस्ट्रिक्ट की एक ही टीम ने की
- दोनों पर राज्य संरक्षण में ड्रग तस्करी का आरोप
हर्नांडेज़ पर क्या आरोप थे?
- 2022 में पद छोड़ने के बाद गिरफ्तारी
- ड्रग तस्कर एल चापो से 10 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का आरोप
- कोकीन रूट्स को सुरक्षा देने के बदले राजनीतिक फंडिंग
- होंडुरास को 'नार्को-स्टेट' में बदलने का आरोप
- हर्नांडेज़ ने सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया
ट्रंप ने क्यों दी माफी?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्नांडेज़ ने ट्रंप को पत्र लिखकर खुद को निर्दोष बताया. ट्रंप के सलाहकारों का मानना था कि माफी से होंडुरास की राजनीति में ट्रंप समर्थक दल को फायदा हो सकता है. ट्रंप ने बाद में इसे 'बाइडन की साजिश' करार दिया.
मादुरो पर क्या आरोप हैं?
'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिज़ॉल्व' नाम के अमेरिकी कमांडो ऑपरेशन में मादुरो को पत्नी सिलिया फ्लोरेस के साथ हिरासत में ले लिया गया. उन पर नार्को-टेररिज़्म और कोकीन आयात की साजिश रचने का आरोप है. अभियोग के मुताबिक, ड्रग रूट्स में होंडुरास, ग्वाटेमाला और मैक्सिको शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि इन रूट्स में एक नाम- जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज़ भी शामिल है. यानी, एक नेता को माफी और दूसरे को अंतरराष्ट्रीय अपराधी- यही है अमेरिका की बदलती नैतिकता?