टोक्यो में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान ट्रम्प का ‘कंफ्यूजन मोमेंट’, वीडियो वायरल; लोग बोले- अब कौन गाइड करेगा प्रेसिडेंट को
जापान दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर वायरल हो गए हैं. टोक्यो में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान वे पूरी तरह कंफ्यूज नजर आए- कभी गलत दिशा में चले, कभी प्रोटोकॉल तोड़ा. जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची को खुद उन्हें रास्ता दिखाना पड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल है, वहीं ट्रम्प की मानसिक स्थिति को लेकर बहस फिर शुरू हो गई है.;
US President Japan visit 2025: टोक्यो में आधिकारिक दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. मंगलवार को जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची (Sanae Takaichi) के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते हुए ट्रम्प का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे पूरी तरह भ्रमित और दिशा-भटके हुए नजर आते हैं.
तीन दिन के दौरे पर पहुंचे ट्रम्प को जापानी सेना ने औपचारिक स्वागत के तहत गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दोनों नेता सैनिकों का निरीक्षण कर रहे थे, तो ट्रम्प ने पहले सलाम के लिए हाथ उठाया, लेकिन तुरंत ही उसे नीचे कर लिया, मानो उन्हें एहसास हुआ हो कि शायद यह प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है.
प्रधानमंत्री ने रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रम्प आगे बढ़ते रहे
इसके बाद जब प्रधानमंत्री ताकाइची ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो ट्रम्प बिना ध्यान दिए आगे बढ़ते रहे. ताकाइची वहीं रुक गईं और कुछ सेकंड तक ट्रम्प को देखती रहीं, जैसे यह समझ नहीं पा रही हों कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति जा कहां रहे हैं. बाद में वह तेजी से ट्रम्प की ओर बढ़ीं ताकि तालमेल बना रहे.
गार्ड के संकेत देने पर भी नहीं रुके ट्रम्प
लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. जब गार्ड ने उन्हें संकेत देकर सही दिशा दिखाई कि उन्हें दाएं मुड़कर मंच की ओर जाना है, तो ट्रम्प सीधा आगे बढ़ते रहे. जैसे उन्हें उस इशारे का आभास ही नहीं हुआ. अंत में जापानी प्रधानमंत्री ने खुद आगे बढ़कर उन्हें दिशा दिखाई, जिसके बाद ट्रम्प मंच पर पहुंचे और दोनों राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए. यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूज़र्स ने मजाक में लिखा- अब अमेरिका को एक नेविगेटर चाहिए प्रेसिडेंट के लिए.
ट्रम्प ने कहा- भारत हर साल नया प्रधानमंत्री चुनता है
दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रम्प अपने अजीब बर्ताव या ग़लत बयानों के कारण चर्चा में आए हों. हाल ही में उन्होंने कहा था कि भारत हर साल अपना नया प्रधानमंत्री चुनता है, जिससे लोगों में हैरानी और हंसी दोनों फैली. बीते कुछ महीनों से ट्रम्प (79) की मानसिक स्थिरता और स्मरण शक्ति को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने भारत और ईरान का नाम ग़लत इस्तेमाल किया या भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध से जुड़ी अजीब बातें दोहराईं.
व्हाइट हाउस ने कहा- राष्ट्रपति पूरी तरह फिट हैं
एक हालिया पॉडकास्ट में अमेरिकी मनोवैज्ञानिक डॉ. जॉन गार्टनर ने दावा किया कि ट्रम्प की मोटर स्किल्स (शारीरिक समन्वय) में गिरावट देखी जा रही है, जो डिमेंशिया के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पूरी तरह फिट हैं और उनमें किसी भी प्रकार की स्मृति हानि के संकेत नहीं दिखे हैं.