PM के अमेरिका दौरे और F-35 देने की बात पर बिलबिला उठा पाकिस्तान, जानें क्यों जताई चिंता
PM नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए. वहीं इस बीच पीएम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फाइटर जेट F-35 को बेचने पर भी बातचीत हुई. इस पर पाकिस्तान ने चिंता जताई है.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई. इस मुलाकात में ट्रंप ने अमेरिका के फाइटर जेट F-35 को भारत को बेचने की पेशकश की. इधर पेशकश हुई उधर पाक में खलबली मचना शुरू हो चुका है. पाकिस्तान ने इस बातचीत पर चिंता भी जताना शुरू कर दिया है. पाक का कहना है कि यह कदम क्षेत्रीय सैन्य संतुलन में बाधा डालेगा. रणनीतिक स्थिरता को कमजोर करेगा.
पाकिस्तान ने किया अनुरोध
वहीं पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया की सुरक्षा को संतुलित नजरिए से देखा जाना चाहिए. खान ने कहा कि हम अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का अनुरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि वह शांति और सुरक्षा के मुद्दों को समग्र और निष्पक्ष दृष्टिकोण से देखें. किसी भी पक्ष का एकतरफा समर्थन न करें.’ पाक ने कहा कि यह डिप्लोमेसी मर्यादाओं के खिलाफ है.
क्या बोले ट्रंप?
वहीं इस बातचीत में ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया के कोने से आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्म कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि "हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वालों को न्याय के कटघरे में लाने की साझा इच्छा को स्वीकार करते हुए, अमेरिका घोषणा करता है कि तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी गई है. नेताओं ने पाकिस्तान से 26/11 मुंबई और पठानकोट हमलों के अपराधियों को जल्द इंसाफ के कटघरे में लाने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि उसकी जमीन का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए न किया जाए. "
मुंबई हमलों का आरोपी थी तहव्वुर राणा
आपको बता दें कि तहव्वुर हुसैन राणा पर साल 2008 में हुए मुंबई महलों में शामिल होने का आरोप लग चुका है. इसमें छह अमेरियों के साथ 166 लोगों की मौत हुई थी. आपको बता दें कि इस हमले को राणा ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद से अंजाम दिया था.उसका रिश्ता पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से है.
ट्रंप ने दिया ऑफर
वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फाइटर जेट एफ-35 को खरीदने का ऑफर दिया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हम इ"हम अंततः भारत को F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. अमेरिका का ये फाइटर जेट की सुपरसोनिक स्पीड है. बता दें कि अभी भारत वर्तमान में रूसी लड़ाकू विमानों के पुराने बेड़े के साथ-साथ कुछ संख्या में फ्रांस निर्मित राफेल विमानों पर निर्भर है.