Begin typing your search...

भौकाल देखो... पीएम मोदी ने ट्रंप से लगवाई कुर्सी, अमेरिकी यात्रा का Video हुआ वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के लिए कुर्सी खींची और उनके पीछे खड़े रहे. इस खास पल का वीडियो वायरल हो गया. ट्रंप ने मोदी को ‘अवर जर्नी टुगेदर’ फोटोबुक भी भेंट की, जिसमें उनकी मुलाकातों की तस्वीरें शामिल हैं.

भौकाल देखो... पीएम मोदी ने ट्रंप से लगवाई कुर्सी, अमेरिकी यात्रा का Video हुआ वायरल
X
( Image Source:  x )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 14 Feb 2025 6:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पूरी कर भारत लौट चुके हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई अहम बैठकों में हिस्सा लिया और व्यापार से लेकर टेक्नोलॉजी तक कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को जो सम्मान मिला, उसकी खूब चर्चा हो रही है.

गुरुवार शाम जब पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कई अधिकारी उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे. वहां स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क भी थे. जब पीएम मोदी हस्ताक्षर करने के लिए कुर्सी की ओर बढ़े, तो ट्रंप ने उनके लिए कुर्सी खींची.

पीछे खड़े रहे ट्रंप

इसके अलावा, ट्रंप तब तक पीएम मोदी के पीछे खड़े रहे जब तक उन्होंने किताब पर अपने अनुभव लिखकर साझा नहीं कर दिए. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोग इसे नए भारत की ताकत बता रहे हैं, जबकि अन्य इसे पीएम मोदी और ट्रंप के बीच गहरी दोस्ती और मजबूत संबंधों का संकेत मान रहे हैं.

पीएम को दिया खास तोहफा

ट्रंप ने पीएम मोदी को एक खास तोहफा भी दिया. उन्होंने अपनी हस्ताक्षर की हुई फोटोबुक ‘अवर जर्नी टुगेदर’ भेंट की. इस फोटोबुक में मोदी और ट्रंप की कई मुलाकातों की तस्वीरें शामिल हैं, जैसे 2019 में ‘हाउडी मोदी’ और 2020 में भारत में हुए ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट की झलकियां.

ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारी दोस्ती बहुत अच्छी है और यह आने वाले समय में और भी मजबूत और गहरी होगी. ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि सबसे महत्वपूर्ण चीज एकजुटता है. उन्होंने कहा कि हम दोस्त हैं और हमेशा ऐसे ही बने रहेंगे.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख