1 घंटे से लेकर हफ्ते तक BF सर्विस 'Available'! ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूबर ने 18 हजार में किराए पर की प्रेमी की बुकिंग | VIDEO
Tokyo News: ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूबर 2 घंटे के लिए 18 हजार में BF BF सर्विस किराए ली. अब इसकी डेट का वीडियो वायरल हो रहा है. बाद में वह उसे प्यार में इतना डूब गई कि उन्होंने एक घंटे और उसके साथ रहने का फैसला किया. इसके लिए 8 हजार और खर्च किए. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.;
Tokyo News: कहते हैं प्यार जिंदगी का खूबसूरत एहसास है. हर किसी को जीवन में एक बार किसी न किसी से प्यार जरूर होता है. यह एक ऐसी खुशी है, जिसे खरीदा नहीं जा सकता, लेकिन आज के समय में प्यार में बिकने लगा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की एक महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी चर्चा में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूबर सारा टोक्यो में अकेले रहती हैं. उन्होंने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए अजीबोगरीब काम किया. सारा ने टोक्यो में एक वेबसाइट की मदद से 2 घंटे के लिए एक लड़के के किराए पर लिया, जो बॉयफ्रेंड की तरह उसके साथ रहा.
किराए पर खरीदा BF
यूट्यूबर सारा ने करीब 18,000 रुपये में दो घंटे के लिए एक किराए का बॉयफ्रेंड बुक किया. बाद में वह उसे प्यार में इतना डूब गई कि उन्होंने एक घंटे और उसके साथ रहने का फैसला किया. इसके लिए 8 हजार और खर्च किए. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. अब सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.
टोक्यो के नारुमी जनवरी 2024 के इस काम में शामिल हैं. उन्होंने सारा को My Queen, My Honey मैसेज भी भेजा, जिससे सारा इमोशनल हो गई. नारुमी ने सारा से मिलने के बाद उसका हाथ पकड़ा जिसे वह और कनेक्ट कर गई.
क्या है ये सर्विस
नारुमी इस काम को धोखा मानने से इनकार किया. उन्होंने कहा, यह सिर्फ सर्विस है, धोखा नहीं. वह हर महीने वे लगभग 10 डेट करते हैं, इनमें कॉलेज स्टूडेंट्स और शादीशुदा महिलाएं शामिल हैं.
उनकी सबसे लंबी डेट 50 घंटे की रही है. वे एक सप्ताह तक की बुकिंग भी स्वीकार करते हैं. फिर भी नौकरी की तरह करते हैं. इससे अकेलेपन का सामना कर रहे लोगों को मदद मिलती है, लेकिन असली रिश्तों पर सवाल खड़े करती है.
डेट पर जाने से मुझे अच्छा लगा-सारा
सारा ने नारुमी के साथ अपनी डेट को याद किया. सारा इससे नारुमी की आंखों में देखते हुए उसने कहा, पैसे से खुशी खरीदी जा सकती है. दोनों वीडियो में शॉपिंग करते और साथ में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. उसने कहा कि मैं तुम्हें (नारुमी) भूलना नहीं चाहती. डेट खत्म होने के बाद उसने कहा, यह बहुत अच्छा एक्सीपरियंस है लेकिन महंगा है.