Bigg Boss 19 : मेरी पत्नी तैयार नहीं है.... पिता बनना चाहते हैं Gaurav Khanna, बीवी नहीं है तैयार
तनाव के बीच गौरव खन्ना और यूट्यूबर मृदुल तिवारी आपस में बातचीत करते नजर आए. बातचीत का विषय पहुंचा उनकी निजी जिंदगी और फैमिली प्लानिंग तक. मृदुल ने उनसे सीधा सवाल किया- क्या आप बच्चा चाहते हैं? गौरव ने बिना झिझक जवाब दिया. हां, मैं बच्चा चाहता

रियलिटी शो 'बिग बॉस' 19 हमेशा की तरह इस हफ्ते भी दर्शकों को भरपूर ड्रामा और इमोशन का तड़का परोस रहा है. नॉमिनेशन का असर इस बार इतना गहरा रहा कि पूरे घर का माहौल बदल गया. अब हर कंटेस्टेंट का असली चेहरा सामने आने लगा है. जहां कुछ लोग खुलकर अपनी रणनीति दिखा रहे हैं, वहीं कुछ इमोशन के वश होकर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज खोल रहे हैं. इस हफ्ते बिग बॉस के घर में सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक का अंदाज़ सबसे अलग देखने को मिला.
नॉमिनेशन के बाद घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया था, तो अमाल ने मजाकिया अंदाज़ में माहौल हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने अभिनेता गौरव खन्ना पर चुटकी लेते हुए कहा कि, 'गौरव मेरी मां की तरह बर्ताव कर रहे हैं. वो बार-बार मुझे लिखने को लेकर टोका-टाकी करते रहते हैं.' उनकी इस टिप्पणी से घरवालों के बीच हंसी-मज़ाक का माहौल बन गया, लेकिन कहीं-न-कहीं गौरव पर यह एक तंज भी था.
गौरव खन्ना बने घरवालों के निशाने पर
टीवी शो अनुपमा में अनुज की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुए एक्टर गौरव खन्ना इस बार 'बिग बॉस' 19 के घर में अलग ही चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. नॉमिनेशन के बाद से ही वे घरवालों के टारगेट बन गए हैं. यहां तक कि उनसे घर की जिम्मेदारियां भी छीन ली गईं, जिससे वे काफी निराश दिखे.
गौरव और मृदुल की दिल की बातें
तनाव के बीच गौरव खन्ना और यूट्यूबर मृदुल तिवारी आपस में बातचीत करते नजर आए. बातचीत का विषय पहुंचा उनकी निजी जिंदगी और फैमिली प्लानिंग तक. मृदुल ने उनसे सीधा सवाल किया- क्या आप बच्चा चाहते हैं? गौरव ने बिना झिझक जवाब दिया. हां, मैं बच्चा चाहता हूं. लेकिन मेरी पत्नी इसके लिए तैयार नहीं है. हमारी सोच इस मामले में बहुत अलग है.' गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला भी टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. गौरव ने उनकी बात का पक्ष रखते हुए समझाया कि पत्नी का मानना है- बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. मैं दिनभर काम करता हूं और अगर आकांक्षा भी काम करने लगे तो बच्चे की देखभाल कौन करेगा? बच्चे को किसी और के भरोसे छोड़ना मुझे ठीक नहीं लगता.' यह सुनकर मृदुल ने कहा, 'भाई, लव मैरिज की है तो सहमति तो बनानी ही पड़ेगी. शायद दो-तीन साल बाद आप दोनों इस पर फैसला कर लेंगे.' इस पर गौरव भी सहमत नजर आए और सिर हिलाकर हामी भरी.'
तान्या मित्तल का इमोशनल ब्रेकडाउन
वहीं दूसरी ओर घर में भावनात्मक माहौल भी देखने को मिला. कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इस बार अपने इमोशन पर काबू नहीं रख सकीं और टूटकर रो पड़ी. उन्होंने अपनी करीबी दोस्त कुनीका से अपना दर्द शेयर किया. तान्या ने बताया कि घरवाले बार-बार उनकी पर्सनल लाइफ और शादी के बारे में सवाल करते हैं. लगातार उठ रहे सवालों से उन पर मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें सिर्फ उनके निजी रिश्तों से जोड़कर देखते हैं, जबकि वह यहां खुद को साबित करने और खेल जीतने आई हैं. इस पर कुनीका ने उन्हें समझाया कि उन्हें लिमिट्स तय करनी होंगी और घरवालों को साफ बता देना चाहिए कि उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा का हिस्सा नहीं है. उन्होंने तान्या को दिलासा देते हुए कहा कि उन्हें अपनी ऊर्जा सिर्फ खेल और अपने करियर पर लगानी चाहिए, किसी को सफाई देने में नहीं.