सॉलिड गोल्ड से बने दुनिया के सबसे महंगे टॉयलेट की होगी नीलामी, कीमत 84 करोड़ रुपये से शुरू!
8 नवंबर से 18 नवंबर तक यह टॉयलेट सोथबी के न्यूयॉर्क ऑफिस में देखने के लिए रखा जाएगा. इसे एक बाथरूम में लगाया जाएगा ताकि लोग करीब से देख सकें. लेकिन इस बार इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे सिर्फ देख सकते हैं, फ्लश नहीं दबा सकते!.;
सोचिए एक ऐसा टॉयलेट जो पूरी तरह सोने का हो! जी हां, यह कोई मजाक नहीं है. मशहूर नीलामी घर सोथबी ने शुक्रवार को बताया कि वह एक खास आर्ट वर्क की नीलामी करने जा रहा है. यह क्रिएशन इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाई है. इसका नाम है 'अमेरिका'. यह एक सॉलिड सोने का टॉयलेट है, जो देखने में बिल्कुल नार्मल टॉयलेट जैसा लगता है, लेकिन यह पूरी तरह सोने से बना हुआ है.
सोथबी कहता है कि यह कला का एक अनोखा टुकड़ा है. यह कला की दुनिया और असली कीमती चीजों के बीच के फर्क पर मजेदार टिप्पणी करता है यानी यह बताता है कि कला कितनी महंगी हो सकती है और असली सोना कितना वैल्युएबल होता है. सबसे मजेदार बात यह है कि यह टॉयलेट पूरी तरह काम करने वाला है! आप इसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे घर का नार्मल टॉयलेट.
यह टॉयलेट पहले क्यों मशहूर हुआ?
साल 2019 में इंग्लैंड के एक बहुत पुराने और शानदार महल ब्लेनहेम पैलेस में यह टॉयलेट एग्जीबिशन के लिए रखा गया था. यह महल बहुत खास है क्योंकि यहां ब्रिटेन के प्रसिद्ध नेता विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था. लेकिन प्रदर्शनी शुरू हुए सिर्फ कुछ दिन बाद ही चोरों ने इसे चुरा लिया! वे रात में महल में घुसे, टॉयलेट को पाइप से जबरदस्ती उखाड़ा और भाग गए. यह चोरी पूरी दुनिया में सुर्खियां बनी, बाद में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा और उन्हें जेल भेज दिया. लेकिन दुख की बात यह है कि टॉयलेट आज तक नहीं मिला. जांच करने वालों को लगता है कि चोरों ने इसे तोड़कर पिघला दिया होगा.
अब नया टॉयलेट बिक्री के लिए!
अब जो टॉयलेट बेचा जा रहा है, वह उस चोरी हुए टॉयलेट का भाई है. कुल मिलाकर मौरिजियो कैटेलन ने ऐसे दो टॉयलेट बनाए थे. एक चोरी हो गया, और दूसरा 2017 से एक गुप्त कलेक्टर के पास था. अब वही बेचा जा रहा है इसमें कुल 101.2 किलोग्राम (लगभग 223 पाउंड) सोना लगा है. अभी सोने की कीमत के हिसाब से यह करीब 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (यानी लगभग 84 करोड़ रुपये) का है. नीलामी न्यूयॉर्क में 18 नवंबर को होगी. शुरुआती कीमत भी यही 10 मिलियन डॉलर रखी गई है. लेकिन हो सकता है कि कोई बहुत अमीर व्यक्ति इसे इससे कहीं ज्यादा में खरीद ले!.'
कलाकार मौरिजियो कैटेलन कौन हैं?
मौरिजियो कैटेलन कला की दुनिया के बहुत बड़े नाम हैं. वे ऐसी आर्टफैक्टस बनाते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. सोथबी के एक बड़े अधिकारी डेविड गैल्पेरिन कहते हैं कि कैटेलन कला जगत के सबसे चतुर और मजेदार कलाकार हैं. उनकी कुछ और मशहूर कलाकृतियां है- एक साधारण केला, जिसे दीवार पर टेप से चिपकाया गया था. पिछले साल यह 62 लाख डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये) में बिका!. दूसरा हिटलर की एक छोटी मूर्ति, जो घुटनों के बल बैठी है. यह 2016 में 172 लाख डॉलर (लगभग 144 करोड़ रुपये) में बिकी.
अमेरिका क्या मैसेज देता है?
कलाकार कहते हैं कि यह टॉयलेट अमीर लोगों की बर्बादी पर व्यंग्य है. उनका कहना है, 'चाहे आप 200 डॉलर का महंगा खाना खाएं या 2 डॉलर का सस्ता हॉट डॉग, टॉयलेट में जाने पर नतीजा एक ही होता है!.'
नीलामी से पहले क्या होगा?
8 नवंबर से 18 नवंबर तक यह टॉयलेट सोथबी के न्यूयॉर्क ऑफिस में देखने के लिए रखा जाएगा. इसे एक बाथरूम में लगाया जाएगा ताकि लोग करीब से देख सकें. लेकिन इस बार इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे सिर्फ देख सकते हैं, फ्लश नहीं दबा सकते!. बात करें कीमत कि तो कोई नहीं बता सकता कि अंत में यह कितने में बिकेगा. डेविड गैल्पेरिन कहते हैं कि कैटेलन का केला तो सिर्फ एक विचार था, उसकी कीमत सिर्फ कलाकार के नाम से थी.