6 साल के मासूम बेटे की हत्या कर पति और बच्चों संग भारत भागी निर्दयी मां, अब FBI ने दबोचा; खौफनाक राज़ आया सामने
टेक्सास की सिंडी रोड्रिग्ज सिंह पर अपने छह वर्षीय बेटे नोएल की हत्या का आरोप है. बच्चे की गुमशुदगी के बाद उसने अधिकारियों से झूठ बोला और पति व बच्चों संग भारत भाग गई. एफबीआई ने उसे टॉप-10 वांटेड की सूची में डाला और अब गिरफ्तार कर लिया है. इस रहस्यमयी केस ने अमेरिका-भारत दोनों जगह हलचल मचा दी है.;
टेक्सास की सिंडी रोड्रिग्ज सिंह और उसका परिवार आम लोगों की तरह ही नजर आता था. लेकिन अक्टूबर 2022 के बाद हालात बदल गए. छह वर्षीय बेटे नोएल अल्वारेज़ को पड़ोसियों ने आखिरी बार देखा था. इसके बाद बच्चा अचानक गायब हो गया. हैरानी की बात यह थी कि मार्च 2023 तक बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई.
जब परिवार कल्याण विभाग ने घर में बच्चे की भलाई की जांच की तो सिंडी ने कहा कि नोएल अपने जैविक पिता के साथ मेक्सिको में है. उसने अधिकारियों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की कि बच्चा सुरक्षित है. लेकिन दो दिन बाद ही सिंडी अपने पति अर्शदीप सिंह और छह बच्चों के साथ भारत जाने वाली उड़ान में देखी गई. उस लिस्ट में नोएल का नाम नहीं था. यहीं से शक गहराया कि शायद उसके साथ कुछ बहुत बड़ा हो चुका है.
FBI की टॉप-10 वांटेड लिस्ट में नाम
बच्चे की तलाश और जांच के बाद जब सबूत मिलने लगे तो मामला गंभीर हो गया. सिंडी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया और नवंबर 2023 में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. एफबीआई ने उसे “सबसे ज्यादा वांटेड भगोड़ों” की सूची में शामिल कर दिया. एजेंसी ने उसके बारे में जानकारी देने वालों को ढाई लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा भी की.
रहस्यमयी फरारी और गिरफ्तारी
करीब एक साल तक सिंडी गिरफ्त से बाहर रही. माना जा रहा है कि वह भारत में रह रही थी, हालांकि इस दौरान उसके ठिकाने को लेकर कई सवाल उठते रहे. एफबीआई निदेशक काश पटेल ने अब पुष्टि की है कि सिंडी गिरफ्तार कर ली गई है. हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि उसे भारत से गिरफ्तार किया गया या अमेरिका लौटने पर पकड़ा गया.
बेटे की मौत पर रहस्य बरकरार
सबसे बड़ा सवाल अभी भी यही है कि आखिर मासूम नोएल की मौत कैसे हुई? उसका शव कहां है? पुलिस और जांच एजेंसियों के पास इसका जवाब नहीं है. पड़ोसियों ने बताया था कि बच्चे की हालत कमजोर रहती थी और वह कई बार बीमार नजर आता था. लेकिन अचानक उसके गायब हो जाने और मां के भाग जाने ने पूरे रहस्य को और गहरा कर दिया.
आने वाला मुकदमा और सख्त सजा
सिंडी पर अब कई गंभीर आरोप लग चुके हैं- पहला, 10 साल से कम उम्र के बच्चे की हत्या. दूसरा, कानून से बचने के लिए अवैध रूप से फरारी. तीसरा, अधिकारियों को गुमराह करने के लिए झूठ बोलना. अगर अदालत में आरोप साबित हुए तो उसे उम्रकैद या कड़ी सजा मिल सकती है. इस केस ने अमेरिका ही नहीं, बल्कि भारत में भी सुर्खियां बटोरी हैं, क्योंकि सिंडी की फरारी का रास्ता यहीं से होकर गुजरा.