'सर का ध्यान रखना... कब खत्म होंगे तुम्हारे पीरियड', इस महिला प्लेयर ने लगाए टीम सेलेक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जहनारा आलम ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में ऐसे आरोप लगाए हैं, जिन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया है. जहनारा ने दावा किया है कि टीम के पूर्व सेलेक्टर और मैनेजर मंजुरुल इस्लाम ने उनके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट किया और उन्हें बार-बार गंदे ऑफर दिए.;
बांग्लादेश की तेज गेंदबाज़ जहानारा आलम कभी अपने देश की स्टार खिलाड़ी मानी जाती थीं. लेकिन अब वही खिलाड़ी सुर्खियों में हैं, किसी रिकॉर्ड की वजह से नहीं, बल्कि अपने साथ हुए कथित शोषण के दर्दनाक खुलासे के कारण. जहानारा ने खुलासा किया है कि 2022 महिला वनडे विश्व कप के दौरान उन्हें टीम मैनेजमेंट से गंदे ऑफर मिले.
जहां उनके सेलेक्टर ने एक बार जहानारा से उनके पीरियड की डेट खत्म होने के बारे में पूछा था. इतना ही नहीं, वहीं दूसरी बार उन्हें सीनियर शख्स ने दूसरे व्यक्ति के जरिए कहलवाया था कि जहानारा उनका ध्यान रखें और जब उन्होंने इन सारी चीजों से इनकार कर दिया, तो उनके खिलाफ साज़िशें शुरू हो गईं.
सेलेक्टर ने दिया गंदा ऑफर
जहानारा आलम ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में बताया कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के एक्स सेलेक्टर और मैनेजर मंजुरुल इस्लाम ने उन्हें गलत और गंदा ऑफर दिया था. उन्होंने कहा कि ऐसा उनके साथ एक नहीं बल्कि कई बार हुआ. लेकिन उस समय वह कुछ बोल नहीं पाईं, क्योंकि उन्हें अपना करियर और रोजी रोटी चलानी थी.
तौहीद सर का ध्यान रखना...
जहनारा आलम ने बताया कि दिवंगत अधिकारी तौहीद महमूद ने भी बीसीबी के कर्मचारी सरफराज बाबू के ज़रिए उन्हें ऑफर दिया था. यह बात साल 2021 की है, जब तौहीद ने बाबू के जरिए से कहा था कि “सर का ध्यान रखना,” लेकिन जहनारा ने बात को समझते हुए भी अनजान बनने का नाटक किया और कहा कि वो तो इंचार्ज हैं, मुझे क्या ध्यान रखना है?
नहीं लिया गया कोई एक्शन
जहनारा ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ साल बाद बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी को एक “ऑब्जर्वेशन लेटर” दिया था, जिसमें उन्होंने सब कुछ बताया था, लेकिन न तो महिला समिति प्रमुख नादेल चौधरी ने कोई कार्रवाई की और न ही सीईओ ने उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया.
पीरियड के बारे में पूछा
जहानारा ने एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड में प्री-कैंप के दौरान मंजुरुल इस्लाम उनके पास आए, कंधे पर हाथ रखा और लगातार ‘बॉडी कॉन्टैक्ट’ करने की कोशिश करते रहे. इतना ही नहीं, एक बार तो उन्होंने ऐसा सवाल पूछ लिया जिसने जहानारा को सन्न कर दिया. उन्होंने जहानारा से उनके पीरियड्स की तारीख पूछी और फिर कहा कि जब खत्म हो जाए तो बताना, मुझे अपनी साइड भी देखनी है.
आरोपों पर बोर्ड और आरोपियों का जवाब
इन गंभीर आरोपों पर मंजुरुल इस्लाम ने सफाई देते हुए कहा, “जो कहा जा रहा है, वो पूरी तरह झूठ है. बाकी खिलाड़ियों से पूछ लीजिए कि मेरा व्यवहार कैसा था.” वहीं सरफ़राज़ बाबू ने आरोपों को पूरी तरह मनगढ़ंत बताया और कहा कि जहानारा एक दिवंगत व्यक्ति (तोहिद महमूद) का नाम घसीट कर गलत कर रही हैं.बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जांच शुरू की जाएगी. बीसीबी के उपाध्यक्ष शखावत हुसैन ने कहा, “आरोप गंभीर हैं, हमें बैठकर निर्णय लेना होगा कि आगे क्या कदम उठाया जाए.