ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी, 10 लोगों की मौत; वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के बोंडी बीच पर शुक्रवार को हुई भीषण गोलीबारी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई;
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के बोंडी बीच पर शुक्रवार को हुई भीषण गोलीबारी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घटनास्थल मौजूद लोगों के अनुसार, इस खूनी वारदात को दो बंदूकधारियों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि हमले के दौरान करीब 50 राउंड गोलियां चलाई गईं. गोलीबारी की यह घटना लगभग दो घंटे पहले हुई, जिसके बाद से बोंडी बीच और उसके आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बयां की दहशत
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि अचानक गोलियों की आवाज से समुद्र तट पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका चीख-पुकार और दहशत में बदल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इतनी बड़ी और भयावह घटना पहले कभी नहीं देखी.
धानमंत्री एंथोनी अल्बानीज का बयान
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने इस हमले पर गहरा दुख और चिंता जताई है. उन्होंने कहा, "बोंडी में जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं वे 'चौंकाने वाले और दिल दहला देने वाले' हैं." प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "पुलिस और आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित हर व्यक्ति के साथ हैं."
केंद्र और राज्य सरकार में समन्वय
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में अल्बानीज ने बताया, "मैंने अभी-अभी एएफपी कमिश्नर और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर से बात की है. हम न्यू साउथ वेल्स पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे ही और जानकारी की पुष्टि होगी, हम आगे की जानकारी देंगे." उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा, "मैं आसपास के लोगों से न्यू साउथ वेल्स पुलिस से मिली जानकारी का पालन करने का आग्रह करता हूं."
सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच जारी
घटना के बाद बॉन्डी बीच को पूरी तरह खाली करा लिया गया है और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान व मंशा का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. यह हमला ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा सुरक्षा झटका माना जा रहा है, जिसने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.