Begin typing your search...

नंगा घूमने वाले बयान पर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन का रिएक्शन, बोलीं- मैं उनसे नाता तोड़ लूंगी...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने कहा था कि अगर मौजूदा एशेज सीरीज में जो रूट एक भी शतक नहीं लगा पाते हैं तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नंगे घूमेंगे. हालांकि रूट ने शतक लगाकार उनको बचा लिया. जिस पर अब मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता मैथ्यू हेडन से नाता तोड़ने की बात कही है.

नंगा घूमने वाले बयान पर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन का रिएक्शन, बोलीं- मैं उनसे नाता तोड़ लूंगी...
X
( Image Source:  X/ @primekamist @KabierGarg )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 10 Dec 2025 4:59 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन का एक अजीबोगरीब वादा एशेज सीरीज के दौरान सुर्खियों में आ गया. हेडन ने दावा किया था कि अगर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट मौजूदा टेस्ट सीरीज में शतक नहीं लगाते, तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नंगे होकर चक्कर लगाएंगे, लेकिन गाबा टेस्ट में जो रूट ने शानदार शतक ठोकते हुए हेडन की इस मुश्किल को टाल दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस पूरे घटनाक्रम पर हेडन की बेटी ग्रेस हेडन ने मजाकिया अंदाज में रूट को धन्यवाद दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके पिता ने भविष्य में ऐसा कोई वादा किया, तो वे उनसे नाता तोड़ लेंगी.

जो रूट के शतक से टली 'मुसीबत'

दूसरे एशेज टेस्ट में जो रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में नाबाद 138 रन बनाए. इस शतक की बदौलत न सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत मिली बल्कि मैथ्यू हेडन की ‘शर्मिंदगी’ भी टल गई. ग्रेस हेडन ने सोशल मीडिया पर कहा "मैं बहुत आभारी हूं कि रूट ने शतक बनाया. यह पहली बार था जब मैं चाहती थी कि कोई अंग्रेज एशेज में अच्छा खेले. रूट, हे भगवान, दिल से शुक्रिया. अगर मेरे पिता फिर कभी ऐसा वादा करेंगे कि वह नंगे दौड़ेंगे, तो मैं उनसे नाता तोड़ लूंगी."

हेडन ने जोफ्रा आर्चर पर साधा निशाना

इस बीच मैथ्यू हेडन ने इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के रवैये पर नाराजगी जताई. ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरा एशेज टेस्ट गंवाने के बाद आर्चर का रवैया और स्टीव स्मिथ के साथ उनकी बहस चर्चा का विषय बनी रही. हेडन ने कहा "जोफ्रा आर्चर को देखना काफी दर्दनाक था. ब्रिस्बेन टेस्ट में जब टीम को उनकी जरूरत थी, तब वे 130-136 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. फिर दूसरी पारी में अचानक उनकी गति बढ़ गई और वह भी बहस और बनावटी मुस्कान के साथ."

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख