नाक-ठुड्डी पर पट्टियां, आंखों में दर्द! Viral Video ने दिखाई प्लास्टिक सर्जरी की दुनिया

सुंदरता के अलग-अलग पैमाने हैं, लेकिन अब यह केवल चेहरे तक की सीमित है. आजकल लोग सुंदर दिखने के लिए सर्जरी का सहारा लेते हैं, जिसमें उनके करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं. दिक्कत सर्जरी से नहीं है बल्कि इस बात से ही कि क्या अब सब कुछ चेहरे की सुंदरता ही है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं के नाक-ठुड्डी पर पट्टियां बंधी हुई हैं.;

( Image Source:  Instagram- dr.zhe44446 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 May 2025 5:42 PM IST

सुंदरता अब यकीनन चेहरे तक ही रह गई है. आजकल की दुनिया में सुंदर दिखना इतना जरूरी हो गया है कि महिलाएं इसके लिए करोड़ों रुपये और असहनीय दर्द झेलने के लिए तैयार हैं. यह बात हम हवा में ही नहीं कह रहे है. बल्कि सोशल मीडिया पर शंघाई के एक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. 

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं अस्पताल के गाउन में बैठी हुई हैं, जिनके आधा मुंह पट्टियों से बांधा गया है. हाथों में खून की ड्रिप लगी हुई. वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'सुंदर महिला के लिए.' इस छोटे-से कैप्शन और सीन ने जैसे इंटरनेट की आत्मा को झकझोर दिया. तीन मिलियन से अधिक बार देखे जाने वाले इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई"क्या ये सुंदरता है या दर्द? सुंदर बनने की यह कीमत क्यों?

‘बेबी फेस’ बनने की होड़

इस क्लिनिक को चलाने वाले डॉ. झे सोशल मीडिया पर खासे मशहूर हैं. उनके फीड पर ‘पहले और बाद’ की तस्वीरें भरी पड़ी हैं. छोटा जबड़ा, उभरी हुई ठुड्डी, तीखी नाक और बड़ी-बड़ी आंखें. यह फेस ईस्ट एशिया में सुंदरता का सिंबल बन चुका है, जिसे ‘बेबी फेस लुक’ कहा जाता है. लेकिन यह ट्रेंड धीरे-धीरे जरूरत में बदलता जा रहा है और यही है असली खतरा.

जब सर्जरी आदत बन गई

चीन की एक युवा लड़की झोउ चुना की कहानी इस ट्रेंड की सबसे चौंकाने वाला उदाहरण है. महज 13 साल की उम्र में उसने अपनी पलकों की पहली सर्जरी करवाई थी. कारण? वह एक चीनी एक्ट्रेस एस्तेर यू की तरह दिखना चाहती थी.

100 से ज़्यादा सर्जरी और 4.6 करोड़ रुपये

अगले पांच सालों में झोउ ने खुद को पूरी तरह बदलने के लिए 100 से ज़्यादा कॉस्मेटिक सर्जरी करवाईं. पलकों की 10 बार सर्जरी, जबड़े और नाक की हड्डियों को शेव करना, चेहरे की स्ट्रक्चर को नए सांचे में ढालना. इन सब पर कथित तौर पर उसके माता-पिता ने 4.6 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए.

Similar News