Birthday Special: 4 बार शादी, रिया सेन से रिलेशनशिप के चर्चे... सिर्फ किताबों नहीं, विवादों के भी लेखक हैं सलमान रुश्‍दी

सलमान रुश्दी, जिनका जन्म 19 जून 1947 को मुंबई में हुआ, आधुनिक साहित्य की सबसे विवादास्पद और चर्चित हस्तियों में से एक हैं. उन्होंने 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' और 'द सैटेनिक वर्सेस' जैसी चर्चित किताबें लिखीं, जिनके चलते उन्हें वैश्विक पहचान के साथ-साथ जानलेवा विरोधों का भी सामना करना पड़ा. ईरान द्वारा जारी फतवे के बाद रुश्दी वर्षों तक छिपकर रहे, लेकिन उन्होंने कभी लेखन नहीं छोड़ा. आज भी वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में देखे जाते हैं.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Jun 2025 5:31 PM IST

Salman Rushdie birthday special: 19 जून को जन्मे सर अहमद सलमान रुश्दी आज 78 साल के हो गए हैं. वो केवल एक उपन्यासकार नहीं, बल्कि साहित्यिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रतीक बन चुके हैं. उनके जीवन ने जितनी सुर्खियां बटोरीं, उतनी ही विवादों और संघर्षों से भी उनका नाता रहा. 1947 में मुंबई में जन्मे सलमान रूश्दी की शिक्षा इंग्लैंड में हुई. उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इतिहास की पढ़ाई की और इसके बाद लेखन की ओर रुख किया.

उनकी पहली किताब ‘Grimus’ (1975) को अधिक प्रसिद्धि नहीं मिली, लेकिन 1981 में प्रकाशित ‘Midnight’s Children’ ने उन्हें साहित्यिक स्टार बना दिया. इस उपन्यास को बुकर प्राइज़ मिला और इसे 20वीं सदी की महान रचनाओं में गिना जाता है. रुश्दी का लेखन केवल भारत या मुस्लिम दुनिया तक सीमित नहीं है. वह समकालीन राजनीति, पहचान, प्रवास, इतिहास और मिथक पर गहराई से लिखते हैं.वो दुनिया को उस नजर से दिखाते हैं, जो बहस को जन्म देती है, सोच को उकसाती है और बदलाव की नींव रखती है. आइए, उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में आपको बताते हैं...

1. ‘The Satanic Verses’ और फतवा (1988)

सलमान रुश्दी का सबसे बड़ा और चर्चित विवाद उनके उपन्यास 'The Satanic Verses' को लेकर हुआ. इस किताब को कई मुस्लिम समुदायों ने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के अपमानजनक चित्रण के रूप में देखा. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खुमैनी ने 1989 में रुश्दी के खिलाफ मौत का फतवा जारी कर दिया. इसके बाद रुश्दी को वर्षों तक छिपकर और सरकारी सुरक्षा के साथ जीवन बिताना पड़ा. The Satanic Verses उनकी चौथी किताब है.

2. भारत में एंट्री विवाद (2012)

2012 में जयपुर साहित्य महोत्सव में सलमान रुश्दी को आमंत्रित किया गया, लेकिन राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के विरोध के चलते उन्हें भारत यात्रा रद्द करनी पड़ी. कुछ लेखकों ने मंच से उनके लेख पढ़े, जिस पर भी बवाल मचा. रुश्दी ने इसे 'अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला' बताया.

3. न्यूयॉर्क में मंच पर हमला (2022 )

न्यूयॉर्क (अमेरिका) में 2022 में एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान रुश्दी पर चाकू से हमला हुआ. यह हमला ‘The Satanic Verses’ के पुराने विवाद से जुड़ा बताया गया. हमले में उनकी एक आंख और हाथ को गंभीर नुकसान पहुंचा, लेकिन वे जीवित बचे. 2024 में उन्होंने ‘Knife: Meditations After an Attempted Murder’ शीर्षक से एक मेमॉयर प्रकाशित किया, जिसने आलोचकों को झकझोर कर रख दिया.

4- चार बार की शादी, रिया सेन से भी जुड़ा नाम

रुश्दी चार बार शादी कर चुके हैं. इससे उनके दो बेटे भी हैं. आइए, रुश्दी की पत्नियों के बारे में जानते हैं...

  1. क्लैरिसा लुअर्ड (1976–1987) - बेटा ज़फ़र।
  2. अमेरिकी लेखिका मैरियन विगिंस (1988–1993)
  3. एलिज़ाबेथ वेस्ट (1997–2004)- बेटा मिलान
  4. भारतीय‑अमेरिकी मॉडल‑एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी (2004–2007)

तलाक़ के बाद रुश्दी का नाम अभिनेत्री रिया सेन, हॉलीवुड स्टार रोसारियो डॉसन, ओलिविया वाइल्ड और मॉडल‑अधिवक्ता टोपास पेज‑ग्रीन से जोड़ा गया. अमेरिकी सोशलाइट डेवोराह रोज़ के साथ फेसबुक चैट भी मीडिया हेडलाइन बनी, जहां रुश्दी के You look so gorgeous and hottt! जैसे संदेश छपे.

5- नाइटहुड और वैश्विक विरोध

2007 में जब रानी एलिज़ाबेथ II ने रुश्दी को नाइट की उपाधि से सम्मानित किया तो इस्लामी दुनिया के कई देशों में प्रदर्शन भड़क उठे. पाकिस्तान के एक मंत्री ने तो इसे 'आत्मघाती हमले का जायज कारण' तक बता दिया.

सलमान रुश्दी उन दुर्लभ लेखकों में से हैं जिन्होंने अपनी कलम के लिए जान की बाजी लगा दी. उनके जन्मदिन पर उन्हें सलाम करते हुए हम यही कह सकते हैं- विवादों में घिरे रहे, पर कलम से कभी पीछे नहीं हटे- यही सलमान रुश्दी की असली विरासत है. 

Full View

Similar News