यूक्रेन ने पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन से किया हमला? रूस का बड़ा दावा, ज़ेलेंस्की बोले- हमले की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक आवास पर ड्रोन हमला किया. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इसे 'रूस का एक और झूठ' बताया. रूस ने 91 ड्रोन मार गिराने का दावा करते हुए शांति वार्ता के रुख में बदलाव के संकेत दिए हैं. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से सकारात्मक बातचीत की बात कही और युद्ध समाप्त होने की उम्मीद जताई.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Dec 2025 11:13 PM IST

Drone attack on Putin residence: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक आवास को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया. यह कथित हमला मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच नोवगोरोद क्षेत्र में स्थित पुतिन के सरकारी निवास पर किया गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लावरोव के मुताबिक, रूस की एयर डिफेंस सिस्टम ने कुल 91 ड्रोन को इंटरसेप्ट कर मार गिराया. उन्होंने कहा कि इस हमले में किसी तरह का नुकसान या जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन इसके बाद रूस अपने शांति वार्ता के रुख की समीक्षा करेगा. लावरोव ने संकेत दिए कि यूक्रेन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए रूस ने नए टारगेट भी तय कर लिए हैं.

ज़ेलेंस्की ने दावे को किया खारिज, कहा- रूस का एक और झूठ

हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे 'रूस का एक और झूठ' करार देते हुए कहा कि इस तरह के आरोपों का मकसद कीव समेत यूक्रेन के अन्य शहरों पर नए हमलों को सही ठहराना है.

पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत है: ज़ेलेंस्की

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि रूस इस तरह के खतरनाक बयान देकर अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ चल रहे कूटनीतिक प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत है और इसका इस्तेमाल युद्ध खत्म करने की दिशा में जरूरी कदम उठाने से बचने के लिए किया जा रहा है. ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला कर सकता है, क्योंकि जवाबी कार्रवाई के संकेत पहले ही दिए जा चुके हैं.

ट्रंप ने पुतिन के साथ की बातचीत

इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उनकी पुतिन से एक 'सकारात्मक' बातचीत हुई है। यह बातचीत ट्रंप की फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रेजिडेंस पर ज़ेलेंस्की से मुलाकात के एक दिन बाद हुई. खबरों के मुताबिक, पुतिन ने ट्रंप से कहा कि कथित ड्रोन हमले के बाद रूस शांति वार्ता में अपने रुख पर दोबारा विचार करेगा. 

क्रेमलिन और व्हाइट हाउस ने की पुष्टि

क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि ट्रंप और उनके वरिष्ठ सलाहकारों ने पुतिन को यूक्रेन से जुड़ी बातचीत की पूरी जानकारी दी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी पुष्टि की कि ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत हुई है. 

ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए चल रही शांति वार्ता पहले से कहीं ज्यादा करीब पहुंच गई है. हालांकि, ताजा आरोप-प्रत्यारोप के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं.

Similar News