जिस विमान से Putin आए भारत उस पर लिखे गए शब्द Россия का मतलब जानते हैं क्या आप?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार रात भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे, जहां पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद उनका स्वागत किया. लेकिन एयरपोर्ट पर एक और चीज़ लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गई.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Dec 2025 10:10 PM IST

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार रात भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे, जहां पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद उनका स्वागत किया. लेकिन एयरपोर्ट पर एक और चीज़ लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गई- पुतिन का हाई-टेक, सुपर-सिक्योरिटी एयरक्राफ्ट Ilyushin IL-96, जिसे दुनिया ‘फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ यानी उड़ता हुआ किला कहती है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

विमान की ताकतवर तकनीक और उसकी सुरक्षा खूबियां तो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार लोगों की नजर उसकी बॉडी पर लिखे एक शब्द पर जा टिकी- ‘Россия’. सोशल मीडिया पर हजारों लोग यह सर्च करने लगे कि यह किस भाषा में लिखा है, इसका मतलब क्या है, और इसे अंग्रेजी में क्यों नहीं लिखा जाता. आइए समझते हैं ‘Россия’ का पूरा राज.

‘Россия’ ने क्यों खींचा लोगों का ध्यान?

जब पुतिन का विमान भारत में उतरा, तो उसकी फ्यूजलेज पर बड़े अक्षरों में लिखा शब्द ‘Россия’ हर किसी की नजर में आ गया. देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. कई यूज़र्स ने पूछा- “Is this Russia written in Russian?” और इसी शब्द को लेकर इंटरनेट पर चर्चा तेज हो गई.

‘Россия’ का क्या है मतलब?

पुतिन के खास राष्ट्रपति विमान IL-96 पर लिखा ‘Россия’ दरअसल रूसी भाषा (Russian) का शब्द है. इसका उच्चारण ‘रसिया’ होता है, जिसका अर्थ है रूस. यानी अंग्रेजी का 'RUSSIA' ही रूसी भाषा के रूप में ‘Россия’ बन जाता है.

किस लिपि में लिखा होता है ‘Россия’?

यह शब्द सिरिलिक लिपि (Cyrillic Script) में लिखा जाता है. यह लिपि रूस, यूक्रेन, बुल्गारिया, सर्बिया और कई पूर्व सोवियत देशों में इस्तेमाल होती है. जिस तरह भारत में ‘भारत’ देवनागरी लिपि में और English में ‘India’ लिखा जाता है, उसी तरह रूस अपने सैन्य व सरकारी विमानों पर अपनी मूल भाषा और लिपि का इस्तेमाल करता है.

विमान पर अंग्रेजी में ‘RUSSIA’ क्यों नहीं लिखा जाता?

रूस अपनी भाषा, पहचान और राष्ट्रीय प्रतीकों को लेकर बेहद सख्त है. सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रपति के विमान, वाहनों और चिन्हों पर केवल रूसी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए विमान पर बड़े अक्षरों में सिरिलिक में ‘Россия’ लिखा होता है- यह उनकी सामरिक पहचान और संप्रभुता का प्रतीक है.

कैसा है पुतिन का IL-96 - ‘उड़ता हुआ किला’?

रूस का IL-96-300PU दुनिया के सबसे सुरक्षित और रहस्यमयी राष्ट्रपति विमानों में गिना जाता है. इसके फीचर्स इसे किसी मोबाइल वॉर-बंकर से कम नहीं बनाते.

1. मिसाइल को भ्रमित करने वाला इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम

इस विमान में ऐसा एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिफेंस सिस्टम लगा है जो आने वाली मिसाइलों को भ्रमित कर उनका रास्ता मोड़ देता है.

2. एयरबोर्न कमांड सेंटर

विमान के अंदर एक मिनी ‘कमांड सेंटर’ होता है, जहां से पुतिन युद्ध के समय भी रूस की सेना को सीधे आदेश दे सकते हैं.

3. एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन

इसमें लगा स्पेशल कम्युनिकेशन सिस्टम पुतिन को दुनिया के किसी भी कोने से सुरक्षित, एन्क्रिप्टेड बातचीत की सुविधा देता है. यही वजह है कि इसे रूस की ‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ के बराबर माना जाता है.

4. दुश्मन के रडार को जाम करने की क्षमता

इसमें लगे डिफेंस जैमर दुश्मन की निगरानी और संचार प्रणाली को बाधित कर सकते हैं.

5. अत्यधिक लग्जरी और हाई-सिक्योरिटी इंटीरियर

अंदर से यह एक लग्जरी होटल जैसा है, लेकिन सुरक्षा के मामले में यह किसी जमीन पर मौजूद बंकर जैसा मजबूत माना जाता है.

लंबी दूरी तक नॉन-स्टॉप उड़ान की क्षमता

IL-96-300PU बिना रुके अटलांटिक और प्रशांत महासागर पार कर चुका है.

यह क्षमता दिखाती है कि रूस का राष्ट्रपति दुनिया के किसी भी हिस्से में अपनी सामरिक शक्ति प्रोजेक्ट कर सकता है.

Similar News