पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Aliza Sehar का प्राइवेट Video Leak, सोशल पर वायरल दावे में कितनी सच्चाई?

अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Aliza Sehar को लेकर दावा किया जा रहा है कि उनका प्राइवेट वीडियो लीक हो चुका है. हालांकि इस पर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Aliza Sehar का कोई बयान सामने नहीं आया है. अब जानते है कि आखिर सोशल पर हो रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है?;

( Image Source:  X/ @samiya_hijab )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 16 Jan 2026 9:00 PM IST

Pakistani influencer Aliza Sehar: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के Umairi Viral Video की काफी चर्चा हो रही है. इसको लेकर आए दिन नए-नए दावे किए जा रहे हैं. पाकिस्तानी चैनलों के मुताबिक पुलिस ने मैरी के साथ अश्लील वीडियो में दिखने वाली महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि इन दावो में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता.

इस बीच अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Aliza Sehar को लेकर दावा किया जा रहा है कि उनका प्राइवेट वीडियो लीक हो चुका है. हालांकि इस पर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Aliza Sehar का कोई बयान सामने नहीं आया है. अब जानते है कि आखिर सोशल पर हो रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है?

Aliza Sehar का प्राइवेट Video Leak

पाकिस्तान में एक बार फिर सोशल मीडिया की सुरक्षा और डिजिटल निजता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. मशहूर पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Aliza Sehar का कथित निजी वीडियो लीक होने की खबर सामने आने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

इसको लेकर एक्स पर @samiya_hijab नाम के अकाउंट से पोस्ट शेयर की गई है. जिसमें वीडियो लीक होने का दावा किया जा रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Aliza Sehar का प्राइवेट वीडियो लीक हो चुका है. पूरे पाकिस्तान में एक के बाद एक वीडियो लीक हो रहे हैं. सिक्योरिटी को लेकर बहुत सवाल उठ रहे हैं.'

X/ @samiya_hijab

 

कौन हैं Aliza Sehar?

अलीज़ा सहर पाकिस्तान की जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनकी इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अपने वीडियो कंटेंट और लाइफस्टाइल पोस्ट्स के जरिए युवाओं के बीच खास पहचान रखती हैं. इसी लोकप्रियता के चलते उनका नाम इस कथित लीक से जुड़ना और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है.

Similar News