ये तुम्हारे बाप की जागीर है क्या? खैबर पख्तूनख्वा के CM की पंजाब विधानसभा में हो गई पिटाई- Video
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब विधानसभा परिसर में उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट होती दिख रही है. वीडियो में तीखी बहस के दौरान गाली-गलौज और हाथापाई की स्थिति बनती नजर आती है. कथित तौर पर विधानसभा में एंट्री और प्रोटोकॉल को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए. घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, जबकि समर्थकों ने इसे साजिश बताया है.;
पाकिस्तान की सियासत एक बार फिर उबाल पर है. पंजाब असेंबली के भीतर उस वक्त भारी हंगामा देखने को मिला, जब खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी अपने समर्थकों के साथ विधानसभा परिसर में दाखिल हुए. इस दौरान सुरक्षा बलों और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि असेंबली के अंदर सुरक्षा कर्मियों ने न सिर्फ अफरीदी के समर्थकों को रोका, बल्कि कथित तौर पर हाथापाई भी की. इस पूरे घटनाक्रम ने पाकिस्तान की राजनीति में एक नया टकराव पैदा कर दिया है और पीटीआई ने इसे “राजनीतिक दमन” करार दिया है.
पंजाब असेंबली में हाथापाई, वरिष्ठ मंत्री से बदसलूकी का आरोप
वीडियो फुटेज में सुरक्षा कर्मी खैबर पख्तूनख्वा सरकार के वरिष्ठ मंत्री और सोहैल अफरीदी के करीबी माने जाने वाले मीना खान अफरीदी को धक्का देते और घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. जब मीना खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं को बचाने की कोशिश की, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जबरन बाहर ले जाने का प्रयास किया. इस दौरान एक अन्य पीटीआई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचा और मीना खान को घसीटने से रोकने की कोशिश की, जिससे स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई.
ये तुम्हारे बाप का माल है... विधानसभा में गूंजे तीखे शब्दा
हंगामे के बीच मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों पर नाराजगी जताते हुए कहा, “ये तुम्हारे बाप की जागीर है क्या, जो उस पर हाथ उठा रहे हो?” वहीं मीना खान अफरीदी भी आक्रोशित नजर आए और उन्होंने कहा कि 'वह मेरा मुख्यमंत्री है, तुम उसे धक्के कैसे दे सकते हो? इन बयानों के बाद विधानसभा परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया.
पहले रोकी गई एंट्री, फिर नाम सूची के आधार पर अनुमति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में पंजाब असेंबली के सुरक्षा अधिकारियों ने सोहैल अफरीदी और उनके समर्थकों की एंट्री पर रोक लगा दी थी. बाद में केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया गया, जिनके नाम पहले से स्वीकृत सूची में शामिल थे. पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, इसके बावजूद बड़ी संख्या में अफरीदी समर्थक असेंबली परिसर में दाखिल हो गए, जिससे हालात बेकाबू हो गए.
लाहौर में भी बढ़ा तनाव, लिबर्टी चौक पर रोका गया काफिला
पंजाब असेंबली की घटना से पहले भी तनावपूर्ण हालात देखे गए थे. शुक्रवार रात सोहैल अफरीदी को लाहौर के लिबर्टी चौक इलाके में प्रवेश से रोक दिया गया, जहां पीटीआई एक सार्वजनिक सभा की योजना बना रही थी. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अफरीदी लाहौर में पीटीआई के प्रस्तावित स्ट्रीट मूवमेंट का नेतृत्व करने पहुंचे थे. पीटीआई के महासचिव सलमान अकरम राजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि वह और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री लिबर्टी चौक पर मौजूद थे, लेकिन पंजाब पुलिस ने उनके रास्ते बंद कर दिए.
समर्थकों ने फूल बरसाकर किया स्वागत
इस बीच, पीटीआई द्वारा X पर साझा किए गए एक अन्य वीडियो में देखा गया कि जब सोहैल अफरीदी पीटीआई नेता लतीफ खोसा के आवास पर पहुंचे, तो समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया. रावी टोल प्लाजा पार करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अफरीदी ने आरोप लगाया कि उनके साथ चल रही कई गाड़ियों को रास्ते में रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि मंडी बहाउद्दीन से आने वाले कार्यकर्ताओं को भेरा के रास्ते लाहौर जाने से रोक दिया गया.
सड़कें बंद हैं और हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.” इमरान खान को सुरक्षा खतरा बताए जाने के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोहैल अफरीदी ने कहा, “मेरा संदेश यह है: इमरान खान राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैं और राजनीतिक व आर्थिक स्थिरता की गारंटी देते हैं. उन्होंने साफ किया कि पीटीआई का आंदोलन लोकतांत्रिक है और पार्टी अपने नेता और समर्थकों के अधिकारों के लिए पीछे नहीं हटेगी.