क्‍या पाकिस्‍तान के बाद अब नेपाल बॉर्डर बनेगा भारत के लिए नया सिरदर्द? नेपाली अफसर का दावा - पाक आतंकी...

Pakistan Terrorist News: दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा की चुनौतियों पर एक सेमिनार के दौरान नेपाल के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए अब नेपाल के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बयान ने भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते सुरक्षा खतरे को उजागर कर दिया है.;

Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 12 July 2025 9:37 AM IST

भारत पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे से जारी तनाव के बीच नेपाल सरकार के एक वरिष्ठ सलाहकार ने एक स्पष्ट चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि पाक समर्थित आतंकी नेपाल के जरिए भारत पर हमले कर सकता है. इसके लिए आतंकी नेपाल की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाने के फिराक में है. हाल ही में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी ऐसी ही आशंका जाहिर की थी. अब नेपाली अफसर का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत पहले से ही पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकी गतिविधियों से जूझ रहा है. खासककर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इलाकों में.

अगर आतंकवादी नेपाल जैसे शांत पड़ोसी देश के रास्ते भारत में घुसपैठ करने लगें तो यह भारत के लिए एक नया मोर्चा बन सकता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन जाएगा. हालांकि, भारत की खुफिया एजेंसियां पहले भी नेपाल के रास्ते हुए कई आतंकी प्रयासों को नाकाम कर चुकी हैं. जैसे अतीत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों और लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकियों को नेपाल के जरिए भारत में घुसते हुए पकड़ा गया था.

भारत नेपाल सीमा बड़ी चुनौती

नेपाल की ओर से जारी ये चेतावनी भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी पहले से ही एक बड़ी चुनौती रही है. स्थानीय प्रशासन और सीमावर्ती इलाकों की पुलिस को इस तरह के अलर्ट के बाद और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. इसके साथ ही केंद्र सरकार को नेपाल के साथ मिलकर एक संयुक्त सुरक्षा तंत्र बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत पहले से ही पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकी गतिविधियों से जूझ रहा है, खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इलाकों में. अब अगर आतंकवादी नेपाल जैसे शांत पड़ोसी देश के रास्ते भारत में घुसपैठ करने लगें, तो यह एक नया मोर्चा बन सकता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन जाएगा।

काठमांडू में दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा की चुनौतियों पर एक सेमिनार के दौरान नेपाल के राष्ट्रपति के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार और पूर्व उद्योग मंत्री सुनील बहादुर थापा ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मुहम्मद (JeM) जैसे पाकिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी समूह भारत के लिए खतरा पैदा करते हैं और अपने नापाक इरादों के लिए नेपाल को नेपाल को जरिया बना सकते हैं.

विमान आईसी - का 814 के लिए इस रास्ते का हुआ था इस्तेमाल

काठमांडू से इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 के अपहरण जैसी विशिष्ट घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकवादी नेपाल के रास्ते का इस्तेमाल कर चुके हैं. भारत में 40 से ज्यादा बम विस्फोटों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा की गिरफ्तारी भी हुई थी. उसे 2013 में भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा गया था. भारतीय-नेपाली सांसद मिर्जा दिलशाद बेग, जिनकी हत्या कर दी गई थी और जिनके दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी और आईएसआई से संबंध थे.

इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल को 2013 में नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अप्रैल 2024 में उत्तर प्रदेश आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों मोहम्मद अल्ताफ़ भट और सैय्यद गजनफर को उनके सहयोगी नासिर अली के साथ नेपाल सीमा के पास गिरफ्तार किया था. इस साल अप्रैल में पहलगाम में जिहादियों द्वारा हिंदू धर्म के आधार पर निशाना बनाए गए लोगों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था.

बता दें कि नेपाल और भारत के बीच लगभग 1,800 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, जहां से बिना वीजा या पासपोर्ट के आवाजाही होती है. इस स्थिति का फायदा आतंकी संगठनों द्वारा उठाए जाने की आशंका बढ़ गई है. नेपाली अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इस इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है और वह नेपाल में मौजूद कुछ कट्टरपंथी नेटवर्क के ज़रिए भारत में हमले की साजिशें रच सकती है.


Full View


Similar News