2 मिलियन फॉलोअर्स, छोटे कपड़े और Seductive डांस, मिस्र में क्यों गिरफ्तार हुई बेली डांसर सोहिला?
यह कोई पहली बार नहीं है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़त्ताह अल-सीसी की सरकार के तहत पिछले कुछ सालों में नैतिकता के नाम पर सेंसरशिप तेज़ी से बढ़ी है. अब तक कम से कम पांच बेली डांसर ऐसे आरोपों के चलते गिरफ्तार हो चुकी हैं.

इटली की नागरिक और मिस्र में जन्मी बेली डांसर सोहिला तारेक हसन हग्गग, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'लिंडा मार्टिनो' के नाम से जाना जाता है, अचानक मिस्र में कानून के शिकंजे में आ गईं. डांसर अपनी एक डांस वीडियो की वजह से मिस्र में गिरफ्तार कर ली गईं. मिस्र सरकार का कहना है कि वीडियो में जानबूझकर सेंसिटिव पार्ट दिखा रही हैं. साथ ही, उनके कपड़े भी अजीब हैं.
सोहिला ने इंस्टाग्राम पर एक बेली डांस का वीडियो डाला था, जिसमें वह छोटे कपड़ों में डांस करती दिखीं. इस वीडियो में वह खुद को कहते हुए नजर आईं 'जितना आप संभाल सकते हैं उससे कई ज्यादा'. मिस्र की सरकार का कहना है कि इस वीडियो में उन्होंने ऐसा डांस और हावभाव दिखाया, जिसे देखकर लोगों को गलत रास्ते पर जाने की प्रेरणा मिल सकती है. सरकार के मुताबिक, यह समाज में गंदी सोच फैलाने की कोशिश मानी गई है.
इटली का हस्तक्षेप
इस पूरे मामले में अब इटली की सरकार ने भी दखल दिया है. इटली के एंबेसी ने मिस्र से कॉन्टैक्ट कर सोहिला से मिलने और उनकी रिहाई की मांग की है, लेकिन मिस्र के कड़े कानूनों और हालिया घटनाओं को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें कम से कम दो हफ्ते जेल में बिताने पड़ सकते हैं.
मोरल पुलिसिंग की नई दीवारें
यह कोई पहली बार नहीं है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़त्ताह अल-सीसी की सरकार के तहत पिछले कुछ सालों में नैतिकता के नाम पर सेंसरशिप तेज़ी से बढ़ी है. अब तक कम से कम पांच बेली डांसर ऐसे आरोपों के चलते गिरफ्तार हो चुकी हैं.
साइबर कानून का शिकंजा
2018 में मिस्र में एक कड़ा साइबर कानून लाया गया. इस कानून के तहत सोशल मीडिया पर अनैतिक माने जाने वाले किसी भी कंटेंट को शेयर करना अपराध है. दोषी पाए जाने पर कम से कम दो साल की जेल और 3 लाख मिस्री पाउंड तक का जुर्माना हो सकता है.