अमेरिका में बैठकर मुनीर कर रहे ईरान के समर्थन की बात, ऑपरेशन सिंदूर की मार भूल भारत को फिर धमकाया

Asim Munir News: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख असीम मुनीर बुधवार को वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच करेंगे. इससे एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तानी कम्युनिटी को 'भारत पर जीत' विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि हमने कश्मीर मसले पर दुनिया से जुड़ने का मौका गंवा दिया. भारत को धोखे से इसका लाभ मिल गया.;

( Image Source:  Facebook )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 18 Jun 2025 2:23 PM IST

Asim Munir Warn India: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख असीम मुनीर भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर'  को अंजाम देने के बावजूद सुधरने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने अब इजरायल ईरान युद्ध से उपजे हालात के बीच मंगलवार को वाशिंगटन के फोर सीजंस होटल में एक कार्यक्रम में शिरकत किया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भारत को एक बार फिर चुनौती दी है.

दरअसल, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले शह पर भारत को उकसाने की कोशिश की है. असीम मुनीर ने आगे कहा, "उनका देश ईरान के साथ खड़ा है और इजरायल के साथ संघर्ष कुछ ही दिनों में हल हो जाएगा. हालांकि, फील्ड मार्शल के जोशीले भाषण और पाकिस्तानी राजनेता अब्दुल रजाक राजा के नारों ने कार्यक्रम 'भारत पर जीत' को दिखावटी जश्न में बदल दिया."

पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने पाकिस्तानी की भूमिका निभाते हुए अमेरिकी पाकिस्तानियों के सामने इमोशनल स्पीच दिया. जिस समय मुनीर भारत को बार-बार चुनौती दे रहे थे, उस समय उनके रिश्तेदार और रक्षा मंत्री मोहसिन नकवी उनके साथ खड़े थे.

फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कार्यक्रम के दौरान 1979 के पाकिस्तान वाले दौर में वापसी का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में यह वह समय था जब मस्जिदें और सिनेमा एक साथ मौजूद थे. भारत की पूरी जीवन प्रणाली पाकिस्तान के नियंत्रण में थी.

कश्मीर मसले पर हमने दुनिया से जुड़ने का मौका गंवा दिया

उन्होंने कमजोर कूटनीति की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को धोखे से फायदा हुआ. जबकि पाकिस्तान ने दुनिया के साथ जुड़ने के मौकों को गंवा दिया. उन्होंने राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की एकता पर जोर दिया और उन्हें एक शरीर और आत्मा बताया.

उन्होंने भारत का सामना करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों में बढ़ती अधीरता का भी जिक्र किया. चीन से महत्वपूर्ण संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास अपने संसाधन हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के तरीके हैं.

डोनाल्ड ट्रंप आज मुनीर के साथ करेंगे लंच

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल जनरल असीम मुनीर आज अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ लंच करने जा रहे हैं। पाकिस्तान का दावा है कि कश्मीर और भारत को लेकर बातचीत हो सकती है। वहीं विश्लेषकों ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दे दी है। असल में असीम मुनीर ऐसे समय पर अमेरिका पहुंचे हैं जब अमेरिका ईरान पर हमले का लगभग मन बना चुका है.

Full View

Similar News