औकात में आया 'ना-पाक'! ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने दी तगड़ी चोट, आखिरकार मान ही लिया; कितने सैनिक मरे, यह भी बताया
भारत द्वारा 7-10 मई को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था. अब पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि इस हमले में उसके 13 सैन्य कर्मियों की मौत हुई और 50 से अधिक हताहत हुए. इनमें स्क्वॉड्रन लीडर उस्मान यूसुफ भी शामिल थे, जिन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया गया. भारत ने इन एयरस्ट्राइक्स में पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया. खास बात यह है कि इस दौरान पाकिस्तान के एयरबेस पर मौजूद अमेरिकी तकनीशियन भी घायल हुए थे.;
Operation Sindoor: भारत की सटीक हवाई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तीन महीने बाद पाकिस्तान ने आखिरकार अपने भारी नुकसान को स्वीकार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने 50 से अधिक मौतों की पुष्टि की है, जिनमें 13 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी भी शामिल हैं. यह खुलासा पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) पर आयोजित राष्ट्रपति भवन के वार्षिक समारोह में हुआ.
सबसे अहम नाम स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ का है, जो कराची के भोलारी एयरबेस पर भारतीय हमले में मारे गए थे. पाकिस्तान ने उन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया. इसके अलावा नूर खान, सरगोधा, जैकबाबाद, भोलारी और शोरकोट एयरबेस पर हुए भारतीय हमलों में कई अन्य सैनिक घायल हुए.
भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों के मारने का किया दावा
गौरतलब है कि भारत पहले ही दावा कर चुका था कि 7 मई को किए गए इन प्री-डॉन एयरस्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और कई बड़े आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए. भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी.
मृतक पाकिस्तानी सैनिकों को तमग़ा-ए-बसालत और तमग़ा-ए-जुर्रत जैसे सैन्य सम्मान दिए गए. इनमें उस्मान यूसुफ, हवलदार मोहम्मद नवेद, नाइक वक़ार खालिद और लांस नाइक दिलावर खान शामिल हैं. इसके साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय हमले के दौरान नूर खान एयरबेस पर अमेरिकी तकनीशियन भी घायल हुए थे. यह पाकिस्तान की पहली आधिकारिक स्वीकारोक्ति है, जिसने अब तक अपने नुकसान को छिपाने की कोशिश की थी.
वायुसेना प्रमुख ने पांच लड़ाकू विमानों के मार गिराने का किया दावा
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हाल ही में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े एयरबोर्न सर्विलांस विमान (AWACS) को मार गिराया, जिसमें से एक को 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया, जो अब तक का सबसे लंबा रिकॉर्डेड सतह-से-वायु मार गिराने का ऑपरेशन था. उन्होंने इसे ऑपरेशन का सबसे बड़ा सैन्य सफलता बताया और इसके पीछे की रणनीति की तारीफ की.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान को किया खारिज
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय वायुसेना प्रमुख के इन दावों को कड़ा विरोध जताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने इन दावों को 'अविश्वसनीय, समयहीन और राजनीतिक रूप से प्रेरित' बताया और उन्हें 'एक बड़े झूठ' की तरह खारिज किया. आसिफ ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी किसी भी विमान को न तो निशाना बनाया गया और न ही नष्ट किया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि सच्चाई पर संदेह है, तो दोनों पक्ष अपने विमान बेड़े को स्वतंत्र सत्यापन (independent verification) के लिए खोल दें- लेकिन उनका इशारा था कि भारत ऐसा नहीं करेगा.
अब पाकिस्तान की तरफ से यह मान लेने के बाद कि भारतीय वायुसेना ने उसे काफी नुकसान पहुंचाया, आसिफ का दावा झूठा साबित हो गया है. यह पूरी तरह साबित हो गया है कि भारत ने पाकिस्तान के रक्षा प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाया है.