पाकिस्तान में बाढ़ और भारी बारिश से तबाही, 24 घंटे में 300 से ज्यादा लोगों की मौत, PNDMA ने 2000 को सुरक्षित बाहर निकाला
Pakistan Floods Death News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ से भारी तबाही की घटना सामने आई है. अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. पाकिस्तान ने पीएम ने आपात बैठक बुलाकर स्थिति का जायजा लिया.

Pakistan Flood News 2025: पाकिस्तान इन दिनों भीषण बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पाकिस्तान बड़ी नदियां उफान पर हैं. कई इलाके पानी में डूब चुके हैं. शुक्रवार भारी और बाढ़ की वजह से 24 घंटों में 350 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है. इनमें नमें एक बचाव हेलीकॉप्टर के पांच चालक दल के सदस्य भी शामिल थे. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ में 307 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बुनेर में सबसे ज्यादा 184 लोगों की मौत हुई है. शांगला में 36, मनसेहरा में 23, स्वात में 22, बाजौर में 21, बट्टाग्राम में 15, लोअर दीर में 5 और एबटाबाद में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या का सही आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध प्रांत में हुआ है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई सड़कें और पुल टूट गए. पुल टूटने से राहत कार्यों में भी दिक्कत आ रही हैं.
प्रांतीय मुख्य सचिव शहाब अली शाह ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित बुनेर इलाका रहा, जहां बाढ़ और भारी बारिश के कारण 100 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले स्थानीय अधिकारियों ने 15 अगस्त को बताया था कि पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश में के मरने की सूचना दी थी. खराब मौसम के कारण एक बचाव हेलीकॉप्टर भी गिर गया. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बीच बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, बिजली गिरने और इमारतें गिरने से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पहाड़ों और पहाड़ियों में कई लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार देर रात मृतकों की संख्या 194 बताई.
2000 लोगों को राहत दल ने बचाया
अफगान सीमा के पास बाजौर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई. बचाव अधिकारियों ने बताया कि स्वात जिले में नदियों और नालों के उफान पर आने के बाद 2 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
पीएम ने बुलाई आपात बैठक, लिया हालात का जायजा
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हाल ही में हुई बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए एक आपात बैठक बुलाई. बैठक के बाद उनके कार्यालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. हाल के हफ्तों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं, क्योंकि पाकिस्तान में मौजूदा मानसून के मौसम में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है और सड़कें और इमारतें बह गई हैं. बैठक में बाढ़ से उत्पन्न हालात और नुकसान का जायजा लिया गया.