गोल्फ कोर्स या ICBM का अड्डा? उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन का क्या है सीक्रेट प्लान?

उत्तर कोरिया ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च साइट को एक गोल्फ कोर्स के रूप में छुपाया हुआ है. पहले यह किम जोंग-उन के विंटर पैलेस का स्थान था, लेकिन हाल ही में इसे ध्वस्त कर नए ढांचे और चौड़ी सड़कें बनाई गई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थान लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए उपयुक्त हो सकता है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 11 March 2025 11:22 PM IST

North Korea  Disguise Missile Launch Site As Golf Course: उत्तर कोरिया ने एक सीक्रेट मिसाइल बेस को छुपाने के लिए एक गोल्फ कोर्स का इस्तेमाल किया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह स्थान वास्तव में एक परमाणु बंकर के रूप में काम कर सकता है. सेटेलाइट इमेज और खुफिया जानकारी के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि इस क्षेत्र को सैन्य गतिविधियों के लिए तैयार किया गया है, जबकि ऊपर से इसे एक खेल परिसर की तरह दिखाया गया है.

माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च साइट को गोल्फ कोर्स के रूप में छुपाया है. पहले यह किम जोंग-उन के विंटर पैलेस का स्थान था, लेकिन अब यहां नए ढांचे और चौड़ी सड़कें बनाई गई हैं, जो मिसाइल लॉन्चिंग के लिए उपयुक्त हो सकती हैं. यह स्थान राजधानी प्योंगयांग से लगभग 20 मील दक्षिण-पूर्व में घने जंगल वाली घाटी में है.

लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए तैयार की गई साइट

विशेषज्ञों के अनुसार, यह साइट लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए तैयार की गई है. हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल परीक्षण भी किए.

विश्लेषकों ने क्या कहा?

मिडल्सबरी इंस्टीट्यूट के जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉनप्रोलिफ़रेशन स्टडीज़ के विश्लेषकों ने कहा है कि कंक्रीट के आधार वाले समतल क्षेत्र लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए आदर्श लॉन्चपैड हैं. साइट पर मौजूद कुछ इमारतें आमतौर पर गोल्फ़ कोर्स में नहीं पाई जाती हैं. वहीं, साइट पर नई सड़कें इतनी चौड़ी हैं कि ह्वासोंग-19 मिसाइलों को सही जगह पर ले जाने के लिए जरूरी ट्रैक्टर-इरेक्टर वाहनों को समायोजित किया जा सकता.

बता दें कि अक्टूबर में पहली बार सफलतापूर्वक लॉन्च की गई 92-फुट की ह्वासोंग-19 मिसाइल एक परमाणु हथियार ले जा सकती है. इसकी रेंज कम से कम 9,300 मील है, जो पूरे उत्तरी अमेरिका और यूरोप को इसकी रेंज में रखती है.

साइट पर है 118 फीट ऊंची चार मंजिला इमारत

साइट पर एक चार मंजिला इमारत है, जो करीब 118 फीट ऊंची है. इसमें मिसाइलों को सीधी स्थिति में रखा जा सकता है. इमारत के पीछे एक और संरचना है जिसे अधिक सुरक्षा के साथ-साथ छिपाने के लिए मिट्टी से ढक दिया गया है. इसमें चार लॉन्च व्हीकल्स यानी प्रक्षेपण वाहन रखे जा सकते हैं.

उत्तर कोरिया ने पश्चिमी तट पर की बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार

इससे पहले, सोमवार को उत्तर कोरिया ने अपने पश्चिमी तट पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार की. उसी समय दक्षिण में फ्रीडम शील्ड संयुक्त यूएस-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास की शुरुआत हुई थी. यह अभ्यास 11 दिनों तक चलेगा. दक्षिण कोरियाई संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान जारी कर कहा उनकी सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं और अमेरिकी सेनाओं के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

Similar News